Advertisement

धोनी की धीमी पारी के बचाव में उतरे सचिन, पहले की थी आलोचना- अब कही ये बड़ी बात

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में धीमी बल्लेबाजी को लेकर घिरे विकटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बचाव में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आ गए हैं. इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया था.

फोटो-BCCI फोटो-BCCI
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को अब दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का साथ मिला है. सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने परिस्थितियों के मुताबिक बल्लेबाजी की.

अनुभवी बल्लेबाज धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए थे. सचिन ने आजतक से कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण पारी थी और धोनी ने वही किया, जिस चीज की टीम को जरूरत थी. अगर वह 50वें ओवर तक क्रीज पर टिकते हैं तो फिर वह बाकी बल्लेबाजों की भी मदद कर सकते हैं. उनसे यही उम्मीद थी और उन्होंने किया भी.'

Advertisement

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी धोनी और जाधव की बल्लेबाजी की खूब आलोचना हुई थी. सचिन तेंदुलकर ने तो धोनी की बल्लेबाजी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में धोनी ओर जाधव 5वें विकेट के लिए 84 गेंदों में 57 रन ही जोड़ पाए थे.

इससे पहले वेस्टइंडीज के मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा था कि वह इस खेल के दिग्गज हैं और उन्हें काफी समझ भी हैं. कोहली ने कहा था कि धोनी ने टीम को कई मैच भी जिताए हैं.

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ धोनी की पारी पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सौरव गांगुली ने कहा था, 'आपके पास 5 विकेट हैं फिर भी आप जीत की कोशिश नहीं करते, ये सब माइंड सेट बताता है.' धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 32 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए थे. इस मैच में भारतीय टीम हार गई थी.

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत को अपनी रन गति बढ़ाने की दरकार थी तो धोनी बेबस नजर आए. 45वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का साथ निभाने केदार जाधव उतरे थे. उस वक्त भारत को 31 गेंदों में 71 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया 31 रनों से मैच हार गई थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान से 337 रनों विशाल लक्ष्य खड़ा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement