Advertisement

Sachin Tendulkar at PYC Gymkhana: सचिन तेंदुलकर इस मैदान पर फूट-फूटकर रोए थे, 35 साल बाद फिर वहीं पहुंचकर भावुक हुए

सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह पुणे का पीवाईसी जिमखाना ग्राउंड और उस पारी से जुड़ी कुछ खास यादें फैन्स के साथ शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. सचिन ने मुंबई के लिए अपना पहला अंडर-15 मैच 1986 में इसी मैदान पर खेला था. तब वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस वक्त वह पवेलियन जाते समय फूट-फूटकर रो रहे थे.

Sachin Tendulkar (Twitter) Sachin Tendulkar (Twitter)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

Sachin Tendulkar at PYC Gymkhana: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर अनगिनत इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले अब भी दुनिया के पहले क्रिकेटर ही हैं. मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब सचिन आउट होने पर फूट-फूटकर रोए थे.

इस बात का खुलासा भी खुद सचिन तेंदुलकर ने ही किया है. सचिन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह इस मैदान और उस पारी से जुड़ी कुछ खास यादें फैन्स के साथ शेयर करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, सचिन ने मुंबई के लिए अपना पहला अंडर-15 मैच 1986 में खेला था. तब वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस वक्त वह पवेलियन जाते समय फूट-फूटकर रो रहे थे. सचिन ने जिस मैदान पर यह पहला मैच खेला था, वह पुणे का पीवाईसी जिमखाना ग्राउंड था. अब यहां नया पवेलियन बन गया है. जबकि पुराना पवेलियन भी वैसा ही मौजूद है. सचिन यहां 35 साल बाद पहुंचे हैं.

पहले अंडर-15 मैच में चार रन बनाकर आउट हुए थे

सचिन ने वीडियो में कहा, 'पुणे के पीवाईसी क्लब में हूं मैं. यहां पीवाईसी क्लब के इस मैदान पर मैंने अंडर-15 का अपना पहला मैच खेला था. यह करीब 1986 के आसपास की बात है. तब मैं नॉन स्ट्राइक पर बैटिंग कर रहा था. मेरे साथ स्कूल के साथी राहुल गणपुले थे. वह मुझसे करीब ढाई साल बड़े थे और भागने में काफी तेज थे. उन्होंने ऑफ ड्राइव शॉट मारकर मुझे तीन रन लेने के लिए दबाव बनाया था. मेरी रनिंग उतनी तेज नहीं थी, तो मैं रनआउट हो गया था. मैंने सिर्फ 4 रन बनाए थे.'

Advertisement

रोते-रोते पवेलियन तक गए थे सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने कहा, 'मुझे आज भी याद है कि मैं रोते-रोते पवेलियन तक गया था. मैं पहले मैच में स्कोर करना चाहता था, लेकिन मैं काफी निराश था. तब हमारी मुंबई टीम के मैनेजर अब्दुल इस्माइल थे. उन्होंने और सारे सीनियर खिलाड़ी मुझे समझा रहे थे कि कोई बात नहीं. आगे भी तुम्हें काफी मैच मिलेंगे. उसमें रन बनाना. ऐसे में एक निराशा पीछे छोड़कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. इस ग्राउंड पर में 35 साल बाद आया हूं. थोड़ा इमोशनल हूं.'

सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैचों में 34357 रन बनाए

सचिन ने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों में 34357 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 463 वनडे में 18426 रन बनाए, जिनमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15921 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा एक टी-20 मैच भी खेला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement