Advertisement

रणवीर सिंह बोले- फिल्म का है बेसब्री से इंतजार, सचिन ने दिया ये जवाब..

महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स इसी हफ्ते 26 मई को रिलीज हो रही है. सचिन के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं इसका इंतजार बॉलीवुड के कई सितारें कर रहे हैं.

रणवीर ने जारी किया वीडियो रणवीर ने जारी किया वीडियो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स इसी हफ्ते 26 मई को रिलीज हो रही है. सचिन के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं इसका इंतजार बॉलीवुड के कई सितारे कर रहे हैं. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने सचिन के लिए एक वीडियो डाला है. जिसका जवाब देते हुए सचिन ने रणवीर की तारीफ की.

Advertisement

रणवीर सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि ना सिर्फ देश को बल्कि उन्हें भी सचिन की फिल्म का इंतजार है. सचिन पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. रणवीर बोले कि अब थियेटर्स भी स्टेडियम में तब्दील हो जाएंगे, जहां सचिन-सचिन की आवाज सुनाई देगी.

वहीं सचिन ने भी रणवीर को रिप्लाई करते हुए कहा कि मुझे तुम्हारे इस वीडियो को देखकर काफी खुशी हुई, तुम्हारी एनर्जी का कोई तोड़ नहीं है.

रणवीर सिंह के अलावा कई अन्य हस्तियों ने भी सचिन की आने वाली फिल्म का स्वागत किया और कहा कि हमें सचिन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

देखें किसने क्या ट्वीट किया...?

सचिन पर बनी फिल्म, ' सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माता रवि भागचंदका के मुताबिक- एक क्रिकेटर का पहला बल्ला हमेशा अनमोल और खास होता है. क्योंकि वह इससे अपनी 'यात्रा' की शुरुआत करता है. यहां तक कि सचिन को भी याद है कि उनका पहला बल्ला उन्हें उनकी बहन सविता ने गिफ्ट किया था.

Advertisement

यह फिल्म में सचिन के क्रिकेट और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी है. जिसमें उनके जीवन के उन पहलुओं का खुलासा किया गया है, जिन्हें पहले कभी या देखा या सुना नहीं गया है. हाल में जारी इस बायोग्राफिकल ड्रामा के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिसपॉन्स मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement