Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह, कोहली-पुजारा पर दिया बयान

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया से फाइनल में कहां चूक गई, ये टीम मैनेजमेंट के लिए सोचने का विषय है. इस बीच, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के हार की वजह बताई है.  

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • न्यूजीलैंड ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना
  • तेंदुलकर ने बताया क्यों हारी भारतीय टीम

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे. कई दिग्गजों ने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की थी. 

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया से फाइनल में कहां चूक गई, ये टीम मैनेजमेंट के लिए सोचने का विषय है. इस बीच, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के हार की वजह बताई है.  

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ' वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप 2021 खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बधाई. आप ने शानदार खेल दिखाया. निश्चिततौर पर टीम इंडिया इस प्रदर्शन से निराश होगी. मैंने पहले ही कहा था कि पहले 10 ओवर अहम होंगे. भारत ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट 10 गेंद के भीतर ही गंवा दिए. इसी वजह से टीम पर दबाव बढ़ गया था. 

बता दें कि रिजर्व डे पर यानी मैच के छठे दिन भारत की उम्मीदें कोहली और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर टिकी हुई थी. दोनों दूसरी पारी में पांचवें दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे थे, लेकिन छठे दिन के खेल की शुरुआत में भारत ने एक घंटे के भीतर दोनों के विकेट गंवा दिए. 

क्लिक करें: WTC फाइनल हारने के बाद कोहली का 'बहाना'- एक मैच से बेस्ट टीम का फैसला नहीं कर सकते

Advertisement

दोनों के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई. इन दोनों दिग्गजों के जाने के कुछ देर बाद उकप्तान अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. उसने कीवी टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement