Advertisement

बचपन में ट्रेनों के बीच फंस गए थे सचिन, सुनाया पूरा किस्सा

मुंबई रेलवे पुलिस के ‘सेफ्टी अलर्ट मैसेज एक्सक्लूसिवली फॉर पैसेंजर्स’ कैम्पेन का उद्घाटन करने आए सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान अपने बचपन का वह किस्सा साझा किया, जिसमें वे रेल की पटरी पार करते हुए बाल-बाल बचे थे.

सचिन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा सचिन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को मुंबई रेलवे पुलिस के ‘सेफ्टी अलर्ट मैसेज एक्सक्लूसिवली फॉर पैसेंजर्स’ कैम्पेन का उद्घाटन किया और अपने बचपन की यादें ताजा कीं. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार दादर स्टेशन पर शॉर्टकट के चक्कर में वह दो लोकल ट्रेनों की चपेट में आते-आते बचे थे.

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 'मैंने मुंबई में 11 से 15 साल की उम्र में क्रिकेट की भारी किट उठाकर लोकल ट्रेनों में धक्के खाते हुए खूब सफर किया है. इसी दौरान एक बार रेलवे ट्रैक पार करते हुए मेरी और एक दोस्त की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह अनुभव हमेशा मुझे याद रहेगा.'

Advertisement

ट्रेन की पटरियों के बीच बैठकर बचाई जान
सचिन ने कहा कि 'जब मैं 12-13 साल का था तो स्कूल के बाद विले पार्ले में एक दोस्त के घर गया था. हमारी फिल्म देखने की इच्छा हुई. फिल्म देखने के बाद क्रिकेट प्रैक्टिस करने जाने के लिए हम लेट हो रहे थे. हमें दादर में दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना था. तब हमने रेलवे का नियम तोड़ा और पटरियां लांघने लगे. इसी दौरान सभी पटरियों पर आगे-पीछे से लोकल ट्रेनें हमारी ओर आती दिखीं. हम सभी बेहद घबरा गए. तभी अपनी क्रिकेट किट नीचे फेंक दी और दोनों तरफ की पटरियों के बीच की जगह पर जैसे-तैसे घुटने टेककर बैठ गए.' ट्रेनें गुजरने पर हमारी जान में जान आई. उसी दिन जिंदगी में कभी रेलवे ट्रैक नहीं लांघने की कसम खा ली थी.'

Advertisement

रेलवे लाइन पार करने से बचने की सीख दी
सचिन ने बताया कि उस वक्त वे बहुत घबरा गए थे और उस पल को याद कर आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सचिन ने कहा कि इसके बाद मैंने कभी रेलवे लाइन पार नहीं की. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे भी रेलवे लाइन पार करने से बचें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement