Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले सचिन की कोहली को सलाह- 'दिल की सुनो'

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जमकर अभ्यास किया. बर्मिंघम टेस्ट जीतकर सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है.

लंदन: भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया, विराट के साथ अनुष्का (BCCI) लंदन: भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया, विराट के साथ अनुष्का (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने दिल की सुननी चाहिए और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है. पहले टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- दो अंग्रेज बल्लेबाजों पर बोले सचिन- हुनर है तो उम्र नहीं देखनी चाहिए

Advertisement

तेंदुलकर की कोहली को यह सलाह लॉडर्स में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले आई है. पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में से सिर्फ कोहली का ही बल्ला चला था. उन्होंने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे और इसी प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.

क्रिकइंफो ने तेंदुलकर के हवाले से लिखा है, 'मैं कहूंगा कि उन्हें वही करना चाहिए जो वह करते आ रहे हैं. वह शानदार काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें वैसे ही खेलते रहना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'आस-पास क्या हो रहा है इस बारे में न सोचें और अपना ध्यान उस चीज पर लगाएं, जो हासिल करना हैं और अपने दिल की आवाज सुनें.' पूर्व कप्तान ने कहा, 'साथ में काफी कुछ चीजें कही जाती हैं, लेकिन अगर आप जो हासिल करना चाहते उसे पाने के लिए जुनूनी हो तो परिणाम आपके हक में होता है.'

Advertisement

तेंदुलकर ने हालांकि कोहली को कहा कि उन्हें आराम से नहीं बैठना है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं आप कितने भी रन बना लो यह रन काफी नहीं होंगे.' उन्होंने कहा, 'आपको ज्यादा रनों की जरूरत होती है और यही विराट के साथ है. चाहे जितने भी रन आप बना लो वो काफी नहीं होते.'

तेंदुलकर ने कहा, 'जब आप संतुष्ट हो जाते हो तो आपका बुरा समय शुरू हो जाता है, इसलिए आप बल्लेबाज हो तो कभी संतुष्ट मत हो. गेंदबाज सिर्फ 10 विकेट ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज को रन बनाने होते हैं इसलिए संतुष्ट नहीं होना चाहिए। साथ में खुश रहो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement