Advertisement

BlueTick हटते ही सचिन तेंदुलकर ने कहा-'जो पूछना है पूछो', बेटे अर्जुन, पत्नी अंजलि पर कही ये बात, खोले कई राज!

Sachin Tendulkar #AskSachin Twitter: ब्लूटिक हटते ही सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर फैन्स को कई सवालों के जवाब दिए. सच‍िन ने #AskSachin हैशटैग के साथ ट्वीट किया. इसके बाद लोगों ने उनसे बेटे अर्जुन तेंदुलकर, पत्नी अंजलि तेंदुलकर और क्रिकेट फील्ड से रिलेटेड सवाल पूछे. सचिन ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया.

सच‍िन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंज‍ल‍ि तेंदुलकर के साथ (PTI) सच‍िन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंज‍ल‍ि तेंदुलकर के साथ (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर ने ब्लूटिक हटते ही ट्विटर पर #AskSachin हैशटैग के साथ एक ट्वीट किया. इसके बाद उन्होंने अपने फैन्स से कहा जो सवाल पूछना चाहें पूछ सकते हैं.

फिर तो सच‍िन के फैन्स ने सवालों को बार‍िश कर दी. सच‍िन ने भी अपने फैन्स को न‍िराश नहीं किया और उनके सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने तो यह भी कह दिया कि आपके अकाउंट पर ब्लूटिक नहीं है, ऐसे में हम कैसे मानें कि आप ही सच‍िन हैं? इस पर सच‍िन ने स्माइल के साथ अपना एक फोटो शेयर किया. सच‍िन तेंदुलकर का जन्मदिन आने वाला है. वह 24 अप्रैल को 50 साल के हो जाएंगे. 

Advertisement

दरअसल, सच‍िन तेंदुलकर ने ब्लूटिक हटने के कुछ घंटों बाद यह ट्वीट किया. इसके बाद लोगों ने सवालों की बौछार कर दी. सच‍िन ने वानखेड़े स्टेडियम के इतर फेवरेट स्टेडियम चेपॉक को बताया. एक यूजर ने पूछा सौरव गांगुली को एक शब्द में क्या कहेंगे- सच‍िन ने इमोजी बनाकर लिखा- दादी. 

इस दौरान सच‍िन को उनके कुछ फैन्स ने उनके फोटोज वाली डायरी दिखाई. एक फैन्स ने अपने हाथ पर बना टैटू द‍िखाया. मास्टर ब्लास्टर से एक यूजर ने दो फोटो शेयर कर पूछा फेवरेट शॉट कौन सा है अपर कट या स्ट्रेट ड्राइव? इस पर सच‍िन ने ल‍िखा- पर्थ में ब्रेट ली पर खेला गया अपर कट. 

एक फोटो में सच‍िन सहवाग के साथ दिख रहे हैं, एक ट्विटर यूजर ने पूछा- क्या बात हो रही है? इस पर सच‍िन ने कहा- मैं कह रहा था कि अब एक और पराठा नहीं मिलेगा. 

Advertisement

बेटे अर्जुन ने जब पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बारे में प्लानिंग की, तब आपकी पहली सलाह क्या थी? सच‍िन ने कहा, मैंने अर्जुन से पूछा कि क्या तुम श्योर हो? सचिन ने यह भी बताया कि बेटे अर्जुन ने उनको एक बार लॉर्ड्स में आउट किया था. आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज में ल‍िखा- लेकिन यह बात अर्जुन को बताने की जरूरत है. 

एक यूजर ने पूछा कि अगर आप वेस्टइंडीज के खतरनाक आक्रमण के ख‍िलाफ बैटिंग कर रहे होते और साथ में ओपनर सुनील गावस्कर होते तो स्ट्राइक कौन लेता? सच‍िन ने कहा कि सुनील गावस्कर. दरअसल, सच‍िन ओपनिंग करते हुए कभी भी स्ट्राइक लेना पसंद नहीं करते थे. 

एक यूजर ने यह भी पूछ लिया कि घर पर कौन राज करता है?  अंजल‍ि (सच‍िन की पत्नी) या सच‍िन... इसका सच‍िन ने फनी अंदाज में जवाब दिया और ल‍िखा- क्या यह सवाल भी है?  #AskAnjali 

 

सच‍िन ने इस दौरान उस पल को भी याद किया जब वह श्रीलंका के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में जल्द आउट होकर लौट रहे थे. तब विराट बैटिंग करने जा रहे थे. एक यूजर ने पूछा- आपने विराट से क्या कहा था. सच‍िन ने जवाब दिया- अभी भी बॉल थोड़ा स्व‍िंग हो रहा है. 

Advertisement

सचिन ने इस दौरान अपना फेवरेट फुटबॉलर लियोनेल मेसी, फेवरेट चीट फूड बिरयानी को बताया. वहीं पर्थ में 114 रन की पारी को सच‍िन ने अपना बेस्ट शतक बताया. सच‍िन ने अपने ट्वीट में भाई अजीत तेंदुलकर के योगदान को अतुलनीय करार दिया.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement