Advertisement

IPL 2018: साईराज बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच बने

साईराज बहुतुले ने दो टेस्ट और आठ वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

साईराज बहुतुले साईराज बहुतुले
अमित रायकवार
  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. हरफनमौला बहुतुले ने मुंबई के लिए 26 की औसत से 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट झटकने के साथ 31.83 की औसत से 6,176 रन भी बनाए जिसमें नौ शतक शामिल है.

बंगाल रणजी टीम के कोच भी रह चुके हैं

Advertisement

उन्होंने दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय मैचों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया. वह लगातार तीन वर्षों तक बंगाल रणजी टीम के कोच भी रहे. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा होना मेरे लिए शानदार है. मैं ऐसी टीम से जुड़ने को लेकर रोमांचक हूं जिससे दिग्गज शेन वार्न मेंटर के रूप में जुड़े़ है. मैं टीम के खिलाड़ियो से मिलकर अपना ज्ञान साझा करने और आगे के कड़े सत्र के लिए उन्हें तैयार करने का इंतजार कर रहा हूं.’

राजस्थान रॉयल्स ने वॉर्न को मेंटर चुना है 

राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल के प्रतिबंध के बाद लीग में वापसी कर रही है और बहुतुले से पहले उन्होंने शेन वॉर्न को मेंटर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है. गौरतलब है कि पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न दस साल बाद इसी टीम के मेंटर के रूप में लौटे हैं. वॉर्न 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच थे जब बड़े सितारों के बिना भी टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement