Advertisement

Salaam Cricket 2019: अश्विन बोले- भारत वर्ल्ड कप का दावेदार, इंग्लैंड-इंडिया के बीच होगा फाइनल

अश्विन ने कहा कि इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में फेवरेट है. रोहित और विराट दुनिया के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज टीम में हैं. इसके बाद पंड्या और धोनी हैं.

2019 Salaam Cricket London 2019 Salaam Cricket London
तरुण वर्मा
  • लंदन,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

Salaam Cricket 2019: 'आजतक' और 'इंडिया टुडे' के मंच 'सलाम क्रिकेट' के सेशन 'वर्ल्ड कप 2011 का वो सफर' में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने शिरकत की. सेशन को सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर विक्रांत गुप्ता ने संचालित किया.

रविवार को लॉर्ड्स (लंदन) में आयोजित कॉन्क्लेव के दौरान अश्विन ने कहा कि इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में फेवरेट है. रोहित और विराट दुनिया के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज टीम में हैं. इसके बाद हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी हैं. फिर केदार जाधव, केएल राहुल और फिर गेंदबाजी में पेस और स्पिन बेहद शानदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और इंडिया फाइनल खेलेंगे, लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो तो ज्यादा खुशी होगी.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर यूनुस खान ने कहा कि टीम इंडिया काफी मजबूत है. वहीं, पाकिस्तान की टीम काफी यंग है. पाकिस्तान का स्टार्ट अच्छा नहीं हुआ और पहले भी कभी नहीं हुआ. लेकिन आगे अच्छा होगा. अश्विन ने कहा कि हमारी गेंदबाजी में इतनी ताकत है कि सभी खिलाड़ी 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. साथ ही मोहम्मद शमी पिच का फायदा आसानी से उठा सकते हैं.

अश्विन ने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान पर भारी रहा है. इस बार भी भारत जीतेगा. वहीं यूनुस खान ने कहा कि हम पहले कुछ भी नहीं कह सकते. चैम्पियंस ट्रॉफी को ही देख लीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच नजदीक तक जाना चाहिए. यूनुस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी हो गई है. न्यूजीलैंड बड़े मैच अच्छा खेलती है. वेस्टइंडीज भी अच्छा खेल रही है. लेकिन पाकिस्तान और इंडिया के बीच फाइनल हो तो मजा आएगा.

Advertisement

यूनुस खान ने कहा कि भारत-पाक मुकाबले में दबाव बहुत होता है. ऐसे में जो दबाव को अच्छे से खेलेगा वो जीतेगा. टीम इंडिया के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वो दबाव को झेलना जानते हैं. वो लगातार मैच खेलते आए हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम काफी यंग है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपने मुल्क में खेलकर प्लेयर बने हैं.

अश्विन ने कहा कि पहले पाकिस्तान की टीम में चैम्पियंस की कमी नहीं थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. वहीं, भारतीय टीम आईपीएल में खेलती है और वहां भी वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल से कम दबाव नहीं होता. पाकिस्तान के गेंदबाजों के हाथ में जो स्किल है अगर वो काम कर गया तो कुछ भी हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement