Advertisement

Salaam Cricket 2019: मिस्बाह ने माना- धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया, भज्जी ने भी की तारीफ

Salaam Cricket 2019: मिस्बाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव के लिए धोनी का बड़ा योगदान है. हालांकि, द्रविड़ और गांगुली ने भी अच्छा किया लेकिन धोनी के आने से टीम ने जो पाया वो बड़ी बात है.

2019 Salaam Cricket London 2019 Salaam Cricket London
तरुण वर्मा
  • लंदन,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

'सलाम क्रिकेट-2019'- लंदन में रविवार को 'आजतक' के इस खास कॉन्क्लेव के सेशन 'जब-जब जीता हिंदुस्तान' में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. मिस्बाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव के लिए धोनी का बड़ा योगदान है. हालांकि द्रविड़ और गांगुली ने भी अच्छा किया, लेकिन धोनी के आने से टीम ने जो पाया वो बड़ी बात है.

Advertisement

रविवार को लॉर्ड्स में भज्जी ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में गांगुली के बाद धोनी सबसे बेहतर कप्तान हैं. कहा जाता है कि कप्तान को दो कदम आगे होना चाहिए, लेकिन धोनी 10 कदम आगे हैं. मिस्बाह ने अपने फेवरेट इंडियन क्रिकेटर के रूप में सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान में मेरे बहुत फेवरेट रहे हैं. उन्होंने कहा कि वसीम अकरम मेरे फेवरेट रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंजमाम उल हक सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करने में मुझे बहुत दिक्कत हुई.

भज्जी ने वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा और वॉर्नर को बेस्ट ओपनर बताया. भज्जी ने कोहली को नंबर तीन के लिए चुना. इसके अलावा जब गेंदबाजों की बात आई तो भज्जी ने जसप्रीत बुमराह, कैगिसो रबाडा को तेज गेंदबाज के रूप में चुना. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम की जमकर तारीफ की. मिस्बाह ने कहा कि विराट कोहली सबसे बड़ खिलाड़ी हैं. उनकी मैच जीतने की भूख लाजबाव है. वो काफी पॉजिटिव रहते हैं. उनके अलावा रोहित और धोनी हैं. इसके अलावा भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है.

Advertisement

हरभजन ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले दबाव भारत पर दबाव ज्यादा होगा, क्योंकि जो पहलवान दमदार होता है उसके जेहन में यह बात होती है कि कहीं हार न जाएं. दूसरी बात यह है कि टीम इंडिया पर दबाव इसलिए भी होगा क्योंकि फिर देश में प्रतिक्रियाएं तरह-तरह की होती हैं. पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, अगर वो जीत जाती है तो उसके लिए बोनस होगा, लेकिन भारत हारता है तो वो भारत के लिए बहुत खराब बात होगी.

राजनीतिक तनाव पर हरभजन सिंह ने कहा कि हम जब भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिलते हैं, तो कभी नहीं लगता कि कोई बदलाव हुआ है. हम अगर इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी देते हैं तो देश में हमें गालियां पड़नी शुरू हो जाती हैं. पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे ही लोग होंगे. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरा पाकिस्तान और पूरा भारत खराब है. कुछ भी बात होती है तो बात आती है कि क्रिकेट बंद कर दो, ट्रेड जारी रहने दो, लेकिन क्रिकेट बंद कर दो. सभी चीजों को एक ही तराजू में तौलना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement