Advertisement

Salil Ankola Mother Dies: भारतीय क्रिकेटर की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या का शक

सलिल अंकोला ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसी मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने भी डेब्यू किया था. सलिल बीसीसीआई के सेलेक्टर भी रह चुके हैं.

Former cricketer Salil Ankola's mother dies in Pune (AFP Photo) Former cricketer Salil Ankola's mother dies in Pune (AFP Photo)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का शुक्रवार (4 अक्टूबर) को पुणे निधन हो गया. सलिल की मां माला अंकोला का शव उनके आवास पर पाया गया. माला 77 साल की थीं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक महिला के गर्दन पर घातक चोट लगी है, जो माना जा रहा है कि उन्होंने खुद ही लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू का इस्तेमाल किया गया था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.

Advertisement

सलिल ने भी अपनी मां की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और उनकी मौत की पुष्टि की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अलविदा मां.'

पुणे पुलिस के डीसीपी संदीप गिल ने कहा, 'हमें उनका शव संदिग्ध हालत में मिला. पोस्टमार्टम के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. तब तक हम आश्वस्त नहीं कर सकते. प्रथम दृष्टया, यह उनकी गर्दन पर खुद से लगाई गई चोट है. रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया गया था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. गर्दन पर चोट लगी है. बाद में घरेलू नौकरानी और पुलिस एवं अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया. पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.'

सलिल ने सचिन संग किया था डेब्यू

सलिल अंकोला की कहानी काफी दिलचस्प है. सलिल को वो शोहरत नहीं मिली जो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी जैसे क्रिकेटर्स को मिली. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने 1988-89 में अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर गुजरात के खिलाफ हैट्रिक ली थी. फिर सलिल ने बड़ौदा के खिलाफ अगले मैच में छह विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 1989 में पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया था.

Advertisement

सलिल ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसी मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने भी डेब्यू किया था. सचिन ने तो मुकाबले और रनों का अंबार लगा दिया. लेकिन सलिल अंकोला के लिए वह मैच क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में आखिरी रहा. सलिल अंकोला ने उस टेस्ट मैच के बाद 20 वनडे मुकाबले खेले जहां वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

फिल्मों में भी काम कर चुके सलिल

सलिल ने वनडे क्रिकेट में 13 और टेस्ट क्रिकेट में 2 विकेट झटके. सलिल अंकोला ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 1997 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. यानी कि लगभग 8 साल के करियर में वह सिर्फ 21 मैच खेल पाए. सलिल अंकोला ने क्रिकेट के बाद सिने जगत का रुख किया. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया जिसमें सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे सीरियल शामिल थे. संजय दत्त अभिनीत कुरुक्षेत्र के जरिए उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्होंने पिता (2002), चुरा लिया है तुमने (2003) जैसी मूवी में भी अभिनय किया. साल 2006 में बिग बॉस के शुरुआती सीजन में भी सलिल अंकोला ने भाग लिया था. साल 2010 जाते-जाते सलिल अंकोला की जिंदगी एक अलग दिशा में चली गई. वह मानसिक तनाव का भी शिकार हुए. फिर उन्होंने 2011 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. हालांकि उन्होंने साल 2013 में दूसरी शादी कर ली.

Advertisement

यही नहीं सलिल अंकोला को शराब की लत लग गई. ऐसे में उन्हें रिहैब सेंटर में भी रहना पड़ा था. साल 2020 में उन्होंने क्रिकेटिंग फील्ड में वापसी की, जब उन्हें मुंबई क्रिकेट टीम का चयनकर्ता बनाया गया. फिर उन्हें बीसीसीआई ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी और उन्हें सेलेक्टर बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement