Advertisement

पंत पर ये बयान देकर ऋद्धिमान साहा ने जीता दिल, पाकिस्तान में भी हो रही चर्चा

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होने चाहिए. पंत और साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

ऋषभ पंत (फाइल फोटो) ऋषभ पंत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 'पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होने चाहिए'
  • ऋद्धिमान साहा के इस बयान की पाकिस्तान में भी चर्चा

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होने चाहिए. पंत और साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की फौज खड़ी हो चुकी है और एक-एक स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है. ऐसे में साहा अपनी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में रखने की बात करते हैं तो ये काबिले तारीफ है. उनके इस बयान की चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है. 

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने साहा की तारीफ की है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रणाली को भी सराहा है. सलमान बट्ट ने कहा कि ऋद्धिमान साहा का बयान भारतीय क्रिकेट प्रणाली में प्रोफेशनलिज्म को दिखाता है. 

सलमान बट्ट ने कहा, 'ये चीज तब होती हैं जब आप अच्छे प्रोफेशनल हों. ये आसान नहीं है. मैं साहा को सलाम करता हूं. मैं उन्होंने जानता हूं. हम दोनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ खेले हैं. वह बहुत विनम्र हैं.' 

सलमान बट ने कहा कि साहा का बयान दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट प्रणाली ने उनके खिलाड़ियों में सुरक्षा की भावना पैदा की है. बट ने कहा, 'मैं इसे भारतीय क्रिकेट के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत के रूप में देखता हूं. इसका मतलब है कि उनके पास जो सिस्टम और नीतियां हैं, वे काफी हद तक सफल हैं. उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.' 

Advertisement

 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि जब आप असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और आपको यह कहने में संकोच नहीं होता है कि टीम के लिए क्या बेहतर है, इसका मतलब है कि आपके सिस्टम, नीतियों की जीत हुई है. 

साहा ने और क्या कहा था

ऋद्धिमान साहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंत ने WTC के कुछ मैच खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत इंग्लैंड में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होने चाहिए. मैं इंतजार करूंगा और अगर कोई अवसर मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं प्रदर्शन करूं या नहीं, मैं अपने अंदर परिवर्तन नहीं करना चाहता हूं. हम बस प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मैनेजमेंट को फैसला लेना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement