Advertisement

T20 WC: रिकी पोंटिंग ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ तो भड़क गए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट

टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक बड़े गेमचेंजर बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऐसा बयान दिया था, इसपर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने आपत्ति जताई है. और अभी इस तरह के दावे को एक जल्दबाजी कहा है.

रिकी पोंटिंग के दावे पर सलमान बट्ट का जवाब रिकी पोंटिंग के दावे पर सलमान बट्ट का जवाब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

सभी क्रिकेट टीमें इन दिनों टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी हैं और भारत भी इस मिशन के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में भारत की तैयारियों के लिए बयान दिया था और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सबसे बड़ा गेमचेंजर प्लेयर बताया था. इस बयान पर बहस शुरू हुई और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान भट्ट इस राय से खफा नज़र आए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने अभी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू ही किया है, उनके पास टैलेंट है और अभी तक बढ़िया खेल भी दिखाया है. लेकिन सीधा एबी डिविलियर्स से तुलना कर देना सही नहीं है. रिकी पोंटिंग को अभी और इंतज़ार करना चाहिए था, क्योंकि उनका बड़े टूर्नामेंट में खेलना बाकी है. क्योंकि आप किसी भी खिलाड़ी की एबी डिविलियर्स से तुलना नहीं कर सकते हैं.

सलमान बट्ट ने कहा कि जिस तरह का क्रिकेट एबी डिविलियर्स ने खेला है, मुझे लगता है कि हाल के वक्त में कोई क्रिकेटर ऐसा नहीं खेल पाया है. विरोधी टीम पर उन्होंने जिस तरह से दबदबा बनाए रखा वह शानदार था, क्योंकि उनको आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते थे. आज के वक्त में कई ऐसे प्लेयर हैं, रोहित शर्मा अपने दिन पर कुछ भी कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या बोले थे रिकी पोंटिंग?

क्रिकेट वर्ल्ड में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक गिने जाने वाले रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईसीसी को दिए इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव की तारीफ की थी. रिकी पोंटिंग ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव भारत के 360 डिग्री प्लेयर हैं, जो बेहतरीन टच में हैं. वह थोड़ा-थोड़ा एबी डिविलियर्स की तरह हैं, जो मैदान के हर ओर अलग-अलग शॉट लगा सकते हैं. 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है, वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टॉप ऑर्डर में टीम के लिए एक अहम बल्लेबाज बने हैं. सूर्यकुमार यादव ने 2021 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, उन्होंने अभी तक 23 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 672 रन हैं. जिसमें वह पांच फिफ्टी और एक सेंचुरी जड़ चुके हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement