Advertisement

Sandeep Lamichhane Minor Rape Case: रेप केस में फंसे इस क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किल, हो सकती है इतने साल की जेल

नाबालिग से रेप के आरोपी क्रिकेटर संदीप लामिछाने की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. लामिछाने को अदालत ने अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सितंबर महीने में संदीप लामिछाने के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में नेपाल क्रिकेट संघ ने एक आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया था.

संदीप लामिछाने संदीप लामिछाने
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

नेपाल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब संदीप लामिछाने को काठमांडू की जिला अदालत ने अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायाधीश माधव प्रसाद घिमिरे की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया. नेपाल पुलिस ने 6 अक्टूबर को नाबालिग से रेप के मामले में संदीप लामिछाने को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि सितंबर महीने में 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद संदीप लामिछाने के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तार वारंट भी जारी किया था, लेकिन विदेश में क्रिकेट लीग खेल रहे संदीप अपने देश नहीं लौटे थे. नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली. फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया था जिसके बाद वह नेपाल लौटे थे. नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने 8 सितंबर को एक आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया था.

12 साल की हो सकती है सजा

सरकारी वकील ने लामिछाने के खिलाफ 12 साल की सजा की मांग की है. लेकिन लामिछाने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को कई बार नकार चुके हैं. लामिछाने ने कहा, 'मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम रोशन करने के लिए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा. बेगुनाही साबित करने के लिए मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. न्याय होने दें.'

Advertisement

आईपीएल खेल चुके हैं संदीप लामिछाने

संदीप लामिछाने नेपाल के अकेले प्लेयर हैं, जो दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में खेल चुके हैं. संदीप आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर भी हैं. इसके साथ वह ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग समेत कई लीगों में खेल चुके हैं.

लेग स्पिनर संदीप को सबसे पहले पहचान 2018 में मिली थी, जब वह पहली बार आईपीएल खेले थे. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. संदीप को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. संदीप ने आईपीएल में 9 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में संदीप ने नेपाल टीम के लिए 44 टी20 मैचों में 85 विकेट चटकाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement