Advertisement

Sandeep Lamichhane Out to T20 World Cup: रेप केस में बरी हुए नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने की मुश्किलें बढ़ीं... अब वर्ल्ड कप से होगा बाहर

पिछले हफ्ते ही रेप केस में नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बरी किया था. मगर अब संदीप की दूसरी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस बार उन्हें अमेरिका दूतावास ने झटका दिया है. दरअसल, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को होगा.

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने. नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने.
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

Sandeep Lamichhane Out to T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई थी. उन्हें रेप केस में नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने बरी किया था. इसके बाद संदीप के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का रास्ता साफ होता दिखा था.

मगर अब संदीप की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. इस बार उन्हें अमेरिका दूतावास ने झटका दिया है. दरअसल, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेप केस में फंसे नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने दी राहत, अब वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा

इससे पहले ही संदीप को तगड़ा झटका लगा है. नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने उनको वीजा देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अब संदीप का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना लगभग तय है. यह बात खुद संदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.

संदीप ने लिखा, 'नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक बार फिर मेरे साथ वही किया जो उन्होंने 2019 में किया था. उन्होंने मुझे वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. नेपाल क्रिकेट की भलाई चाहने वाले फैन्स और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं.'

Advertisement

पिछले ही हफ्ते रेप केस में बरी हुई संदीप

बता दें कि पिछले साल सितंबर में 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में 23 साल के संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उस लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. इसी मामले में संदीप को इसी साल 10 जनवरी को काठमांडू की एक अदालत ने 8 साल की सजा सुनाई थी.

इसको संदीप ने हाई कोर्ट में चुनौती दी और उन्हें सफलता भी मिली. नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की और 15 मई को अपना आखिरी फैसला सुनाया. पाटन कोर्ट ने संदीप को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया. इस तरह पाटन कोर्ट ने काठमांडू जिला अदालत से मिले सजा और जुर्माने के फैसले को पलट दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement