Advertisement

BCCI के बाद अब सानिया ने भी ली युवी पर चुटकी, बीच में कूद पड़े फैंस

बीसीसीआई के बाद अब भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने भी युवराज सिंह की फोटो ट्वीट करके उनका मजाक बनाया. सानिया के ट्वीट पर उनका मजाक भी बना. कई लोगों ने उनके पाकिस्तान कनैक्शन’ का भी जिक्र किया. एक ने लिखा कि सानिया मिर्जा की टीम पाकिस्तान 18 जून को भारत से बुरी तरह हारेगी.

सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन/नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

क्रिकेट की दुनिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह की मुलाकात भारत-बांग्लादेश सेमीफाइनल मैच में अपने एक हमशक्ल से हुई. जिसके बाद युवी ने अपने हमशक्ल के साथ फोटो खिंचवाई जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया.

बीसीसीआई के बाद अब भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने भी युवराज सिंह की फोटो ट्वीट करके उनका मजाक बनाया.

Advertisement

जिसपर युवराज ने भी ट्वीट किया. उस फोटो को शेयर करते हुए सानिया मिर्जा ने लिखा कि दोनों एक जैसे लग रहे हैं. इसपर युवराज सिंह ने लिखा, ‘ईह, नो मिर्ची.’

युवराज सिंह की यह फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है, ‘YUVSTRONG12 X 2′. बीसीसीआई पूछना चाह रही थी कि क्या दो युवराज हो गए हैं ? इसके जवाब में युवराज ने लिखा – ‘नो चांस’.

सानिया के ट्वीट पर उनका मजाक भी बना. कई लोगों ने उनके पाकिस्तान कनैक्शन’ का भी जिक्र किया. एक ने लिखा कि सानिया मिर्जा की टीम पाकिस्तान 18 जून को भारत से बुरी तरह हारेगी. कुछ लोग सानिया के मजाक को सीरियस भी ले गए. एक ने लिखा पाकिस्तानी से शादी करके अपनी पसंद पहले ही बता चुकी है. अब टेनिस भी वहीं से खेल, हमारे देश मे बहुत है टेनिस खेलने वाले तुम्हारी जरूरत नहीं है.

Advertisement

बर्मिंघम में युवराज को मिला अपना बिछड़ा हुआ भाई, BCCI ने भी ट्वीट कर यूं ली चुटकी

खैर युवी की इस तस्वीर को 9 हजार लाइक मिल चुके हैं और एक हजार से ज्यादा बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है, लेकिन युवराज को ऐसा लगता है कि उनके जैसा कोई और नहीं. तभी तो उन्होंने बीसीसीआई के इस ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement