Advertisement

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: सानिया ने शोएब संग तलाक को किया कन्फर्म, एक्स हसबैंड को दी नई पारी की शुभकामनाएं

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का कुछ महीने पहले ही तलाक हो चुका था. मिर्जा फैमिली की ओर से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई है. सानिया ने शोएब को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
नितिन कुमार श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने फिर से शादी कर ली थी. शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया जीवनसाथी चुना था. शोएब मलिक ने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब शोएब मलिक की तीसरी शादी पर मिर्जा फैमिली और टीम सानिया की तरफ से बयान सामने आया है. बयान के मुताबिक सानिया और शोएब का कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया था.

Advertisement

फैन्स से की ये अपील

बयान में कहा गया है, 'सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उन्हें यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो चुका है. वह शोएब को उनकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं देती हैं. उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी अटकलबाजियों में शामिल होने से बचें और गोपनीयता का सम्मान करें.'

अपनी मां के साथ रहते हैं इजहान

शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी. यह विवाह हैदराबाद में हुआ था. शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. इजहान पांच साल के हो चुके हैं और वह अपनी मां के साथ ही रहते हैं.

Advertisement

शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन सामने आया था. सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह एक 'खुला' था.' तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं है. अलग होने का फैसला जब औरत लेती है तो उसे खुला कहते हैं. वही फैसला जब मर्द की तरफ से आए तो उसे तलाक कहते हैं.

शोएब मलिक अब भी प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं, वहीं सानिया ने पिछले साल टेनिस से संन्यास ले लिया था.37 साल की सानिया मिर्जा ग्रैंड डबल्स में छह बार चैम्पियन रह चुकी हैं. सानिया ने डबल्स में जो छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उसमें तीन मिक्स्ड डबल्स और इतने ही वूमेन्स डबल्स खिताब शामिल रहे. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement