Advertisement

बोपन्ना-गैब्रियला को हरा कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-डोडिग की जोड़ी

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एक अहम मुकाबले में सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी ने बोपन्ना-गैब्रियला को हरा कर मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • मेलबर्न,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी ने तनाव भरे क्षणों में संयम बनाए रखा तथा रोहन बोपन्ना और गैब्रियला दाब्रोवस्की के खिलाफ दो मैच प्वाइंट बचाकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्सड डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार डोडिग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सुपर टाईब्रेकर में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद आखिर में 6-4 3-6 12-10 से जीत दर्ज की. बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रियला ने 67 मिनट तक चले मुकाबले में कुछ अच्छे मौके गंवाए.

Advertisement

इस हार के साथ ही बोपन्ना का इस सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में सफर भी समाप्त हो गया. वह पुरुष डबल्स में अपने नए जोड़ीदार पाब्लो कुएवास के साथ दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे. सानिया भी महिला युगल में बारबोरा स्ट्रीकोवा के साथ युगल क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थीं लेकिन उन्होंने अपने ओवरऑल सातवें और मिक्सड डबल्स में चौथे ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीदें बरकरार रखी हैं.

अगले मैच में उनका सामना लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस से हो सकता है जो अपना क्वार्टर फाइनल मैच समांता स्टोसुर और सैम ग्रोथ के साथ खेल रहे हैं.

इस बीच जील देसाई लड़कियों के जूनियर वर्ग के एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने अपनी पांचवीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी ओल्गा दानिलोविच के मैच के बीच से हटने से अगले दौर में प्रवेश किया. उस समय ओल्गा पहले सेट में 5-3 से आगे चल रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement