
Sanjiv Goenka- Rishabh Pant controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये खर्च करके ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया था. लेकिन ऋषभ पंत का प्रदर्शन फ्रेंचाइजी संग पहले मुकाबले में बेहद निराशाजनक रहा. वह मुकाबले में बतौर बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए और 0 पर आउट हो गए.
बाद में आखिरी ओवर में वह स्टंपिंग से चूक गए, अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो लखनऊ इस मुकाबले को जीत जाता. पंत को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से (LSG) की हार के तुरंत बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. डगआउट के सामने LSG मालिक संजीव गोयनका ऋषभ से सवाल-जवाब करते नजर आए. जिसने पिछले साल केएल राहुल को पड़ी डांट की याद दिला दी.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल-संजीव गोयनका की IPL मैच में 'तकरार' के बाद चर्चा में क्यों आए सुनील शेट्टी-अथिया शेट्टी, मीम्स VIRAL
210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डीसी के 113 रन पर छह विकेट गिरने के बावजूद LSG मैच को जीत नहीं सका. आशुतोष शर्मा ने सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में दबाव में बेहतरीन पारी (31 गेंदों पर 66* रन) खेली और दिल्ली को एक विकेट और तीन गेंद शेष रहते जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें:'मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा, आदत...', दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद अक्षर पटेल बोले- कोई कुछ नहीं कहेगा
यह भी पढ़ें: आखिरी 3 ओवर्स की कहानी, जहां दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ पलटा मैच, आशुतोष शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही
पंत ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में LSG में डेब्यू किया और सभी डिर्पाटमेंट में उनका प्रदर्शन फुस्स रहा. एक ऐसे मैच में जहां 420 से अधिक रन बने और पांच बल्लेबाजों ने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, वहां पंत छह गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए.
उन्हें पूर्व डीसी टीम के साथी कुलदीप यादव ने आउट किया. उनकी कप्तानी और स्टंप के पीछे का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा. एलएसजी इकाई के सबसे अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को अपने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद उनको केवल दो ओवर दिए गए. इससे पंत के प्रदर्शन पर सवाल उठा.
देखें वीडियो
पंत की कप्तानी में कहां हुई चूक?
दिल्ली को जब आखिरी दो ओवरों में 22 रन की जरूरत थी, तब भी पंत ने शार्दुल की जगह अनुभवहीन प्रिंस यादव को गेंद थमा दी. जहां उनके ओवर में दो चौकों और एक छक्के सहित 16 रन आए. आखिरी ओवर में पंत ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को गेंद थमाई, जबकि उनकी जगह शार्दुल बेहतर विकल्प होते.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच 'तल्खी' खत्म... डिनर पर गर्मजोशी से गले मिले, PHOTOS
पंत ने मैच के बाद कहा- निश्चित रूप से क्रिकेट में भाग्य की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो यह स्टंपिंग का मौका होता, पर क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है.