Advertisement

Sanju Samson IND vs WI T20 Series: केएल राहुल की जगह इस प्लेयर को किया रिप्लेस, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा टी20 सीरीज

टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) रात 8 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल फिट नहीं होने के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं...

Sanju Samson and KL Rahul (Twitter) Sanju Samson and KL Rahul (Twitter)
aajtak.in
  • टारोबा,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • इंडिया-विंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज
  • सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा

Sanju Samson IND vs WI T20 Series: पहले सर्जरी और उसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है.

इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद दी है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टेड इंडियन स्क्वॉड से केएल राहुल का नाम हटा दिया है. साथ ही संजू सैमसन का नाम शामिल भी कर लिया है.

Advertisement

पहला मैच आज ही खेला जाएगा

बता दें कि टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) रात 8 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. संजू को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन टी20 स्क्वॉड में मौका नहीं मिला था. मगर अब राहुल की जगह उनकी फिर टीम में एंट्री हुई है.

राहुल को मेडिकल टीम ने आराम के लिए कहा

केएल राहुल ने हाल ही में जर्मनी में सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह रिकवर हुए ही थे कि उन्हें कोरोना ने चपेट में ले लिया. राहुल ने कोरोना से भी जंग जीत ली है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है. कोरोना के बाद राहुल को थोड़ी कमजोरी सी है

Advertisement

टी20 सीरीज के लिए दोनों के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर. 

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement