Advertisement

Sanju Samson T20I World Cup: 'संजू सैमसन को वर्ल्ड कप नहीं खिलाना चाहता टीम मैनेजमेंट', पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसमें विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन शामिल नहीं किया गया है. IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू को लेकर पूर्व बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

Sanju Samson (Twitter) Sanju Samson (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

Sanju Samson T20I World Cup: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने उम्मीद के मुताबिक ही खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, मगर फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी बाहर हैं, जिनको लेकर बोर्ड की आलोचना हो रही है.

इनमें विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन भी शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के कप्तान संजू को वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इस पर पूर्व बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

किस प्लेयर की जगह टीम में आते संजू?

एमएसके प्रसाद ने कहा कि टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को वर्ल्ड कप नहीं खिलाना चाहता है. यही वजह भी है कि संजू को उन्होंने ज्यादा मौके ही नहीं दिए. यदि सेलेक्शन कमेटी की नजरों में संजू को वर्ल्ड कप में लेना होता, तो उन्हें एशिया कप और आने वाली कुछ सीरीज में मौका देकर आजमाया जाता, लेकिन ऐसा नहीं है. इसका मतलब साफ है कि बोर्ड की प्राथमिकता में संजू थे ही नहीं.

पूर्व चीफ सेलेक्टर प्रसाद ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सवाल है कि संजू सैमसन किस प्लेयर की जगह टीम में आएंगे? दीपक हुड्डा आपको एक एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन देते हैं. वह संजू की तरह किसी भी नंबर पर बैटिंग भी कर सकता है. जबकि श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. '

Advertisement

सेलेक्शन कमेटी के प्लान में नहीं थे संजू

उन्होंने कहा, 'यदि टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को स्क्वॉड में लेना चाहता, तो एशिया कप में या उसके बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका जरूर देता. यदि उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है, तो इसका मतलब है कि वह प्लान में नहीं थे. मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप के बाद संजू सैमसन, रवि बिश्नोई और ईशान किशन से दूसरे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलेंगे. खासकर टी20 में उन्हें लगातार मौके मिलेंगे.'

संजू ने आईपीएल में खेले 138 मैच

संजू सैमसन ने अब तक 7 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान संजू ने वनडे में 44 की औसत से 176 रन और टी20 में 21.14 की औसत से 296 रन बनाए हैं. संजू का टी20 में स्ट्राइक रेट भी 135.16 का रहा है. उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 138 मैच खेले, जिसमें 2598 रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement