Advertisement

IND vs WI 3rd ODI: 'बापू गिल्ली पर वापस आ जा', लाइव मैच में संजू सैमसन ने अक्षर पटेल के लिए मजे

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 119 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मुकाबले के दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन की विकेटकीपिंग भी काफी सुर्खियों में रही. संजू सैमसन विकेट के पीछे से गेंदबाजों को दिलचस्प सलाह देते हुए दिखाई दिए.

संजू सैमसन संजू सैमसन
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • भारत ने वनडे सीरीज में विंडीज का किया सफाया
  • संजू सैमसन ने विकेट के पीछे से बटोरी सुर्खियां

भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 119 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसके घर पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है. ऐसे में यह जीत काफी खास रही.

Advertisement

तीसरे वनडे मैच के दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन की विकेटकीपिंग भी काफी सुर्खियों मे रही. इस दौरान सैमसन का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला. अक्षर पटेल ने विंडीज की पारी के तीसरे ओवर में एक वाइड गेंद डाल दी थी जिसके बाद विकेटकीपर संजू सैमसन ने अक्षर से कहा कि 'चल बापू अभी गिल्ली पर वापस आ जा.'

संजू सैमसन की ये बातें माइक्रोफोन में कैद हो गई. इसके बाद अक्षर पटेल ने शाई होप को अगली गेंद बॉल ऑफ स्टंप्स के काफी करीब फेंकी दी, जिसपर शाई होप कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट होने से बाल-बाल बच गए.

शुभमन गिल शतक से चूके

बारिश ने तीसरे वनडे मुकाबले में काफी व्यवधान पहुंचाया. भारतीय पारी में दो मौके पर खेल रुका जिसके चलते भारत 36 ओवर्स ही बैटिंग कर पाया. इस दौरान भारत ने तीन विकेट पर 225 रन बनाए.ओपनर शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद रह गए. यदि गिल शतक बनाते तो उनके वनडे करियर का यह पहला शतक होता, लेकिन उनका यह सपना फिलहाल अधूरा रह गया. गिल के अलावा कप्तान शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की उपयोगी पारियां खेली. विंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

Advertisement

137 रनों पर ही ढेर हो गई विंडीज

डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज को 35 ओवर्स में 257 रन बनाने का टारगेट मिला. हालांकि 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 26 ओवर्स में 137 रनों पर सिमट गई. विंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 42-42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार, जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement