Advertisement

Sanju Samson, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स में होगा बड़ा उलटफेर, इस खिलाड़ी की एंट्री से रियान पराग से छिनेगी कप्तानी, जुरेल का कटेगा पत्ता

संजू की फिटनेस को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने उन्हें केवल बल्लेबाज और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उनका इस्तेमाल किया था. कप्तानी रियान पराग को सौंप दी गई, जिन्होंने पहले तीन मैचों में टीम की अगुआई की. ध्रुव जुरेल ने इन तीन मैचों में विकेटकीपिंग की.

संजू सैमसन को फिर मिलेगी राजस्थान की कप्तानी. संजू सैमसन को फिर मिलेगी राजस्थान की कप्तानी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

Sanju Samson, IPL, Rajasthan Royals: IPL के रोमांच के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ने संजू सैमसन कि फिटनेस को क्लीनचिट दे दी है. इस मंजूरी के साथ ही संजू सैमसन अब बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग भी कर सकेंगे. अब तक वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतर रहे थे. ऐसे में अब संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी भी करते दिख सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग अबतक कप्तानी कर रहे थे.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मार्च को बताया संजू सैमसन ने BCCI के स्पोर्ट्स साइंस विंग से हरी झंडी लेने के लिए बेंगलुरु का दौरा किया था. दरअसल, अपने दाहिने तर्जनी के ऑपरेशन के बाद संजू को IPL की शुरुआत में केवल बल्लेबाजी करने की ही अनुमति दी गई थी.

रियान पराग को दी गई थी कप्तानी

संजू की फिटनेस को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने उन्हें केवल बल्लेबाज और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उनका इस्तेमाल किया था. कप्तानी रियान पराग को सौंप दी गई, जिन्होंने पहले तीन मैचों में टीम की अगुआई की. ध्रुव जुरेल ने इन तीन मैचों में विकेटकीपिंग की. अब जब संजू को पूरी अनुमति मिल गई है, तो उम्मीद है कि वह विकेट के पीछे भी अपनी भूमिका वापस ले लेंगे.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैचों में से एक में जीत दर्ज की है और फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है.  अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष पर है. वहीं, अभी तक सीजन में खेले 3 मैचों में उन्होंने 99 रन बनाए हैं. SRH के खिलाफ भिड़ंत में उन्होंने 66 रन बनाए, वहीं KKR के खिलाफ मैच में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 20 रन बनाए थे. राजस्थान अभी तक सीजन में खेले 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement