Advertisement

IPL 2022: संजू सैमसन लंबे समय के लिए राजस्थान के कप्तान, संगकारा का बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के साथ इंग्लैंड के विकेट कीपर खिलाड़ी जोस बटलर और युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रिटन किया है. संजू राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं.

Sanju Samson (Getty) Sanju Samson (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • संजू सैमसन को लेकर संगकारा का बड़ा बयान
  • राजस्थान ने सैमसन, बटलर और यशस्वी को किया रिटेन
  • 'संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लंबे समय तक के कप्तान'

राजस्थान रॉयल्स ने IPL के अगले सीजन के लिए कप्तान संजू सैमसन के साथ इंग्लैंड के विकेट कीपर खिलाड़ी जोस बटलर और युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन कुमार संगकारा ने एक बड़ा बयान दिया है, जिससे राजस्थान रॉयल्स के भविष्य के कप्तान का चेहरा पूरी तरह से साफ हो गया है. कुमार संगकारा ने कहा है कि संजू सैमसन को रिटेन करना काफी आसान निर्णय था, क्योंकि राजस्थान उनमें लंबे समय तक बतौर कप्तान निवेश कर रहा है. 

Advertisement

कुमार संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा है कि, 'संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की इस यूनिट के लंबे समय तक के कप्तान बनने जा रहे हैं. संजू एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने तमाम मौकों पर राजस्थान के लिए इस बात की पुष्टि की है'. 2021 के सीजन में संजू सैमसन ने राजस्ठान रॉयल्स की कप्तानी की थी और आगे आने वाले सीजन के लिए भी राजस्थान बतौर कप्तान उन्हीं की तरफ देख रही है. 

संजू के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. संगकारा ने यशस्वी के लिए कहा कि यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के आने वाले समय के सितारे हैं औऱ उन्होंने राजस्थान के लिए पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. राजस्थान ने संजू को 14 करोड़, बटलर 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ में रिटेन किया था. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने 2021 के सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, इसी सीजन में राजस्थान के कई बड़े चोटिल थे. संजू ने राजस्थान के लिए 14 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से 5 में जीत और 9 हार का सामना करना पड़ा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement