
Sara Tendulkar, IPL 2025: आईपीएल के एक के बाद एक धमाकेदार मुकाबलों के बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक क्रिकेट टीम खरीद ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर JetSynthesys ने घोषणा की है कि सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीद लिया है. यह लीग अपने सीजन-2 के लिए तैयार है.
बता दें कि GEPL दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लीग है, जो "Real Cricket" गेम पर खेली जाती है. अबतक 300 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. इसके पहले सीजन से अब तक इस लीग में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, GEPL का मल्टीप्लैटफॉर्म रीच 70 मिलियन से अधिक है और जियोसिनेमाज और स्पोर्ट्स18 पर 2.4 मिलियन से अधिक मिनट्स की स्ट्रीमिंग की जा चुकी है, जिससे GEPL ने क्रिकेट ई-स्पोर्ट्स में अपनी पहचान बना ली है.
यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar Fashion: सारा तेंदुलकर का सिजलिंग एथनिक लुक, प्री-ड्रेप्ड साड़ी में बिखेरा जलवा
JetSynthesys के CEO राजन नवानी ने कहा, 'हम सारा तेंदुलकर को मुंबई टीम की फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. सारा की खेल और ई-स्पोर्ट्स में गहरी रुचि है और उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी उन्हें हमारे मिशन में आदर्श साझेदार बनाती है.ट
क्या बोलीं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "क्रिकेट हमारे परिवार का अहम हिस्सा रहा है. ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को देखना बहुत रोमांचक है. GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक बनना मेरे लिए एक सपना साकार होने जैसा है, जो मेरे खेल के प्रति प्यार और शहर के प्रति लगाव को जोड़ता है. मैं हमारी टीम के साथ मिलकर एक प्रिय ई-स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी बनाने के लिए तत्पर हूं." बता दें कि आईपीएल के मुकाबलों में भी सारा तेंदुलकर अक्सर मुंबई इंडियंस को चीयर्स करती दिखती हैं. टीम को सपोर्ट करते हुए उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.