Advertisement

Sarfaraz Khan: 'रन बनाएं लेकिन...', सरफराज खान को मुंबई के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने दी नसीहत

सरफराज खान अपने फर्स्ट क्लास करियर में महज 36 मैच खेले हैं, लेकिन उनकी बैटिंग औसत डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे बेस्ट है. सरफराज टीम इंडिया में अबतक सिलेक्शन नहीं हो पाने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. अब सरफराज खान को मुंबई के पूर्व चीफ सेलेक्टर और गावस्कर के जमाने के क्रिकेटर मिलिंद रेगे ने खास नसीहत दी है

सरफराज खान सरफराज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सरफराज ने हाल ही चंद दिनों पहले ही दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक लगाया था. सफराज के फर्स्ट क्लास करियर का यह 13वां शतक रहा था. सरफराज खान अपने फर्स्ट क्लास करियर में महज 36 मैच खेले हैं, लेकिन उनकी बैटिंग औसत डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे बेहतर है. इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भारतीय टीम में अबतक सरफराज का चयन नहीं हुआ है.

Advertisement

सरफराज खान ने कुछ मौकों पर टीम इंडिया में अपनी सिलेक्शन को लेकर बात कर चुके हैं. 25 साल के सरफराज खान ने कहा था वह टीम इंडिया में चयन ना होने से परेशान हैं. सरफराज ने कहा था कि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने वादा किया था कि हालिया बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें शामिल किए जाएगा.

मुंबई के पूर्व कप्तान ने दी नसीहत

अब सरफराज खान को मुंबई के पूर्व चीफ सेलेक्टर और गावस्कर के जमाने के क्रिकेटर मिलिंद रेगे ने खास नसीहत दी है. मिलिंद रेगे ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा, 'प्रदर्शन करते रहें लेकिन हास्यास्पद टिप्पणियां करने से मदद नहीं मिलेगी. सरफराज को सिलेक्शन के खिलाफ टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उनका काम रन बनाना है, उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा.'

रेगे समझते हैं कि सरफराज खान के लिए यह टफ लक रहा है, लेकिन भारतीय टीम में खिलाड़ियों के भीतर चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को समझने की जरूरत है. एक स्थान के लिए 3-4 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा है. रेगे का मानना है कि सरफराज खान के अभी कोई स्थान उपलब्ध नहीं है, मध्यक्रम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, एक विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर (शायद रवींद्र जडेजा) के होने के चलते सरफराज को अपने मौके का इंतजार करना होगा.

Advertisement

अभी जगह कहां है: मिलिंद रेगे

मुंबई टीम के कप्तान रह चुके मिलिंद रेगे आगे कहते हैं, 'सरफराज जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में एक जगह होनी चाहिए. उनका फॉर्म अतुलनीय और अविश्वसनीय है. मुझे लगता है कि जब भी स्लॉट खाली होगा उन्हें मौका मिलेगा. लेकिन, अभी जगह कहां है?

36 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान ने 75 से ज्यादा की औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. देखा जाए तो दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन का एवरेज सरफराज खान से बेहतर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement