Advertisement

सरफराज के सपोर्ट में खड़े हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान बनाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत किया. पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि वह चाहते हैं कि बोर्ड सरफराज को वनडे टीम का कप्तान भी बनाए.

सरफराज अहमद सरफराज अहमद
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान बनाने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत किया. पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि वह चाहते हैं कि बोर्ड सरफराज को वनडे टीम का कप्तान भी बनाए.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में परेशानी का सामना करना पड़ हा है और दोनों फॉर्मेट में नए कप्तान और मानसिकता की जरूरत है. मैं प्राथमिकता दूंगा कि सरफराज को एकदिवसीय और टी20 टीमों का कप्तान बनाया जाए.’ पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने भी सरफराज को अच्छी पसंद बताया.

Advertisement

मलिक ने कहा, ‘काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि बाकी खिलाड़ी उसका कितना सम्मान करते हैं. उसे इससे मदद मिलेगी कि वह प्रदर्शन करता है और फाइटर है.’ सरफराज ने शाहिद अफरीदी की जगह ली और इस पूर्व कप्तान ने भी ट्वीट करके इस विकेटकीपर बल्लेबाज को बधाई दी.

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भी कहा कि सरफराज कप्तानी के लिए अच्छी पसंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement