Advertisement

सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले में अनुराग ठाकुर को मिली माफी

अनुराग ठाकुर के लिए बड़ी राहत की खबर आई जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके माफीनामे को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही उनके सर पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार भी हट गई है.

अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

शुक्रवार को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर के लिए बड़ी राहत की खबर आई जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके माफीनामे को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही उनके सर पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार भी हट गई है. अनुराग ठाकुर ने अदालत में हलफनामा दाखिल करके बिना शर्त माफी मांगी थी .

ठाकुर ने लिखा था माफीनामा

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने अपने माफीनामे में लिखा था कि कुछ गलतफहमी और गलत सूचनाओं की वजह से यह हुआ. कोर्ट से सम्मान को चुनौती देने का उनका कोई इरादा नहीं था. इसके लिए वह बेहिचक, बिना शर्त और स्पष्ट रूप से माफी मांगते हैं.

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, पिछले साल 15 दिसंबर को अदालत ने कहा था कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ प्रथम दृष्टया अदालत की अवमानना और परजरी का मामला बनता है. और अगर उनके खिलाफ यह साबित हो जाता है कि उन्होंने बोर्ड में सुधारों की कोशिशों में अड़ंगा टालने की कोशिश की है तो उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है इसके बाद ही अदालत ने उन्हें बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटा दिया था.

हालांकि अदालत ने उनके बिना शर्त माफी मांगने पर उन्हें बरी करने की भी बात कही थी. अनुराग ठाकुर ने इससे पहले जो माफीनामा दाखिल किया था उसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने बीते दिनों एक बार फिर से बिना शर्त माफी मांगने का हलफनामा कोर्ट में जमा कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement