
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की निजी जिंदगी में भूचाल आ गया है. दरअसल सोहेल और उनकी वाइफ सीमा खान तलाक लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा शुक्रवार को फैमिली कोर्ट में उपस्थित हुए और दोनों ने तलाक की अर्जी भी डाली है. उनके दो बेटे निर्वाण और योहान हैं.
सीमा खान पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. सीमा और सोहेल ने साल 1998 में शादी की थी. तब सीमा खान के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. सीमा के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि सीमा दूसरे धर्म के लड़के शादी करे. लेकिन सीमा ने परिवार के खिलाफ जाकर सोहेल खान से भागकर शादी कर ली थी.
वैसे, सीमा खान का टीम इंडिया एवं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से खास नाता है. सीमा खान कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट के मालिक बंटी सजदेह की बहन हैं. बंटी सजदेह और सीमा खान भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह के चचेरे भाई-बहन हैं. मतलब सीमा खान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की साली (sister in-law) लगेंगी.
2008 में स्थापित कॉर्नरस्टोन खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में भारत की अग्रणी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी है. विराट कोहली के साथ-साथ केएल राहुल, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे नामी-गिरामी क्रिकेटर इस एजेंसी से जुड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा की बात करें, तो वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में व्यस्त हैं. हालांकि, कप्तानी और बल्लेबाजी में वह पूरी तरह फेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 में अबतक 12 मुकाबलों में 18.16 की एवरेज से 216 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 125.28 और बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है.