Advertisement

सहवाग, अाफरीदी और मैक्कुलम होंगे टी-10 लीग में आइकन

दस ओवरों की लीग में दस दिनों के भीतर 29 मैच खेले जाएंगे, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी. यह लीग 23 नवंबर से खेली जाएगी.

अाफरीदी-सहवाग (ट्रिवटर) अाफरीदी-सहवाग (ट्रिवटर)
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को 23 नवंबर से शुरू हो रही दुनिया की पहली दस ओवरों की लीग के आइकन में चुना गया है.

सहवाग के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम भी टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में आइकन चुने गए हैं. इस लीग को आईसीसी और ईसीबी की मान्यता प्राप्त है.

Advertisement

लीग में दस दिनों के भीतर 29 मैच खेले जाएंगे, जबकि पिछले साल यह टूर्नामेंट चार दिनों का ही था.

टी-10 लीग में रोशन महानामा और वसीम अकरम को तकनीकी समिति और प्रतिभा तलाश कार्यक्रम का निदेशक चुना गया.

इसमें आठ टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, कराचियंस, राजपूत्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और पखतून्स भाग लेंगी. इस साल कराचियंस और नॉर्दर्न वॉरियर्स पहली बार खेलेंगी.

इसमें शेन वॉटसन, शाहिद अाफरीदी, इयोन मॉर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डेरेन सैमी जैसे कई नामचीन खिलाड़ी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement