Advertisement

9.4 ओवर्स, 0 रन और 8 विकेट.... श्रीलंका में 10 साल के 'मुरलीधरन' ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, घातक गेंदबाजी कर मचाई सनसनी

Selvasekaran Rishiyudhan: श्रीलंका में क्रिकेट जगत में एक बच्चे ने तहलका मचाकर रख दिया है. इस स्कूली लड़के ने अपनी गेंदबाजों से मैदान में मौजूद लोगों को प्रभावित किया . कई लोग तो उसकी तुलना श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से भी कर रहे हैं.

Selvasekaran Rishiyudhan (Social Media) Selvasekaran Rishiyudhan (Social Media)
aajtak.in
  • कोलंबो ,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

Selvasekaran Rishiyudhan Best bowling figures in cricket history of Srilanka: सेल्वासेकरन ऋषियुधन (Selvasekaran Rishiyudhan) नाम का यह बच्चा श्रीलंका के स्कूली क्रिकेट में अचानक छा गया है. सेल्वासेकरन के छाने की वजह भी है, दरअसल, उसने स्कूली क्रिकेट में हाल में कमाल का बॉल‍िंग स्पेल किया. 

हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सेल्वासेकरन ऋषियुधन ने एम.डी.एच. के खिलाफ बिना कोई रन दिए आठ विकेट लिए. सेल्वासेकरन ने यह कारनामा जयवर्धने एमवी बाथरमुल्ला स्कूल के ख‍िलाफ अंडर 13 डिवीजन टू इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दौर में किया. 

Advertisement

वेबसाइट dailynews.lk पर प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताबिक, 10 साल के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सेल्वासेकरन ऋषियुधन ने 9.4 ओवर में बिना कोई रन दिए आठ विकेट लिए. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया ने एम.डी.एच. जयवर्धने एमवी बाथरमुल्ला के खिलाफ के खिलाफ जीत हास‍िल की. सेल्वासेकरन की गेंदबाजी देख कई लोगों ने उसकी तुलना महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से भी की है. 

मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट झटके थे. मुरली का  बेस्ट बॉलिंग फिगर 51 रन देकर 9 विकेट था. वहीं मुरली ने वनडे फॉर्मेट में 534 और टी20 फॉर्मेट में 13 विकेट लिए. मुरली का क्रिकेट जगत में रिकॉर्डड़ प्रदर्शन रहा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1300 से भी ज्यादा विकेट लिए थे. 

मैच में क्या हुआ, जानें संक्ष‍िप्त स्कोर 
यह मैच मुलेरियावा में खेला गया. जहां हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया ने पहली पारी में जीत दर्ज की. 
हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया: 126/9 पारी घोष‍ित (42.2) (वेल्लंदुरई अबिनेश 27, रविराजा धाक्शेश 25, सत्यराजा कविनाश 20, नेथमुथु डी जोयसा 2/4, सथसिलु थेनुजा 2/25)
एम.डी.एच. जयवर्धने एमवी बाथरमुल्ला: 28 (28.4) (सेल्वासेकरन ऋषियुधन 8/0). 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement