Advertisement

BCCI के अधिकारी ने कहा- सचिन, सौरव, लक्ष्मण को बेवजह निशाना बनाया गया

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सचिन, सौरव गांगुली और लक्ष्मण को बेवजह निशाना बनाया गया है और इसलिए यह इस बात को दर्शाता है कि बोर्ड के नए संविधान में शामिल हितों के टकराव के नियम को दोबारा देखने की जरूरत है.

तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली (तस्वीर- PTI) तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली (तस्वीर- PTI)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल डीके जैन द्वारा दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण को नोटिस भेजे जाने से बीसीसीआई के अधिकारी नाराज हैं. दरअसल, डीके जैन ने बुधवार को नोटिस भेजा है और इनसे बोर्ड की सलाहकार समिति (सीएसी) का सदस्य रहते हुए आईपीएल टीमों के साथ जुड़ने को लेकर सफाई मांगी है. इससे हालांकि बीसीसीआई के अधिकारी खुश नहीं हैं.

Advertisement

लोकपाल ने यह नोटिस मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के अजीवन सदस्य संजीव गुप्ता के उस आरोप के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने सचिन और लक्ष्मण पर बीसीसीआई के संविधान के नियम 38 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सचिन, सौरव गांगुली और लक्ष्मण को बेवजह निशाना बनाया गया है और इसलिए यह इस बात को दर्शाता है कि बोर्ड के नए संविधान में शामिल हितों के टकराव के नियम को दोबारा देखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'यह मामले बताते हैं कि बीसीसीआई के संविधान में हितों के टकराव को लेकर किस तरह की गड़बड़ी है. जब एक निश्चित व्यक्ति को निशाना बनाया गया तब किसी को परेशानी नहीं हुई. तब ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो बाकी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है क्योंकि यह एक तय समूह का ध्यान रख रहा था. अब आपके पास वही नियम हैं जो अगर लागू किए जाते हैं तो सचिन जैसे महान बल्लेबाज और लक्ष्मण, युवा खिलाड़ियों को निखराने से वंचित रह सकते हैं साथ ही भारतीय क्रिकेट को कई तरह से सेवा देने से रोक सकते हैं.'

Advertisement

सचिन, लक्ष्मण और सौरव जैसे को रोकने से भारतीय क्रिकेट को नुकसान

उन्होंने कहा, 'उलझन यह है कि सचिन को इसका भुगतान करना होगा. सीओए ने उनकी सेवाओं का अभी तक अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया है और जिस समिति का वो हिस्सा हैं उसमें सचिन की सलाह को भी नजर अंदाज किया है क्योंकि जिस समिति के वो सदस्य हैं उसकी कार्यप्रणाली को लेकर पहले से ही सवालिया निशान हैं. जब आप सचिन, लक्ष्मण और सौरव जैसे खिलाड़ियों को रोकते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट का नुकसान करते हैं.'

जीएम की नियुक्ति भी चोरी-छुपे और विवादों में की गई

बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने बात पर सहमति जताते हुए कहा, 'ऐसा नहीं है कि जो लोग कार्यरत हैं और जिनका हितों का टकराव जाहिर नहीं है वो लोगों को फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं. आप प्रशिक्षकों और ट्रेनरों की नियुक्ति को देख लीजिए. एक पारदर्शी सिस्टम के न होने से एड-हॉक के तौर पर जो नियुक्तियां की गई हैं उनके बारे में कुछ कहा ही नहीं जा सकता. जीएम की नियुक्ति भी चोरी-छुपे और विवादों में की गई, यह भी एक मुद्दा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम का जो ट्रेनर है वो अपने परिवार के ट्रेनिंग संसधान से जुड़ा हुआ है और वह ट्रेनरों की भर्ती के मामले में अहम रोल निभाता है. सचिन, सौरव और लक्ष्मण को बेवजह निशाना बनाया गया है ताकि वह पूरा भार झेलें.'

Advertisement

इससे पहले जैन ने दिल्ली कैपिटल्स के सलाहाकर सौरव से मुलाकात की थी क्योंकि उनके खिलाफ भी हितों के टकराव को लेकर शिकायतें आई थीं. साढ़े तीन घंटे की बैठक के बाद जैन ने सभी पक्षों से लिखित में जवाब भी मांगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement