Advertisement

PAK vs ZIM T20 World Cup: जिम्बाब्वे से हार ने पाकिस्तानी टीम को तोड़ा, फूट-फूटकर रोया ये प्लेयर, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम बेहद निराश है. गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. इसके बाद कई पाकिस्तानी प्लेयर्स फूट-फूटकर रोए भी. इनमें टीम के उपकप्तान शादाब खान भी शामिल रहे. वह फूट-फूटकर रोते हुए कैमरे में कैद हो गए...

जिम्बाब्वे से हार के बाद रोए पाकिस्तानी खिलाड़ी. जिम्बाब्वे से हार के बाद रोए पाकिस्तानी खिलाड़ी.
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

PAK vs ZIM T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम की बुरी तरह बेइज्जती हो रही है. उसे जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ एक रन से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी, जिसने पूरी पाकिस्तानी टीम को मानसिक तौर पर तोड़कर रख दिया है.

यही वजह भी रही कि कई पाकिस्तानी प्लेयर्स फूट-फूटकर रोए भी. इनमें टीम के उपकप्तान शादाब खान भी शामिल रहे. वह फूट-फूटकर रोते हुए कैमरे में कैद हो गए. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

शादाब खान का रोते हुए वीडियो वायरल

दरअसल, गुरुवार (27 अक्टूबर) को खेले गए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में 131 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने 36 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शादाब खान (17) और शान मसूद (44) ने 52 रनों की पार्टनरशिप की थी. मगर यहां शादाब के आउट होने के साथ ही पाकिस्तान टीम में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

आखिरी ओवर में पाकिस्तान टीम को 4 बॉल पर 4 रनों की जरूरत थी. तब मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज क्रीज पर थे, लेकिन मैच नहीं जिता सके. इस तरह जिम्बाब्वे ने आखिरी ओवर में एक रन से मैच जीत लिया.

यूजर्स ने कहा- जैसी करनी, वैसी भरनी

इस कमजोर जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है. खुद खिलाड़ी भी मायूस हैं और कुछ प्लेयर्स को फूट-फूटकर रोते भी देखा गया. इनमें से शादाब का वीडियो तो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कभी-कभी क्रिकेट भी काफी निर्दयी हो जाती है.'

Advertisement

वीडियो में पाकिस्तान टीम का ही एक साथी शादाब खान को सांत्वना देता दिखाई दे रहा है. इस वीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'जैसी करनी, वैसी भरनी होती है. पिछले वर्ल्ड कप में भारत के बाहर होने पर सबसे ज्यादा पाकिस्तानी ही खुश हुए थे.'

इस तरह जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियमस ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जबकि कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और स्पिनर शादाब खान ने 3 विकेट हासिल किए. 

131 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज का आउट होना बाबर ब्रिगेड को भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement