
Shadab Khan: पाकिस्तान टीम का पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन शानदार रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद बांग्लादेशी जमीं पर टी-20 एवं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. PAK टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में कप्तान बाबर आजम का भी अहम रोल रहा है, जिन्होंने कप्तान के साथ ही बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी है.
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शादाब खान ने कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम के साथी उनके लिए अपनी जान तक दे देंगे. ऑलराउंडर ने टीम को लगातार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय बाबर आजम को दिया. उन्होंने कहा, 'लोग एक ऐसे लीडर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं जो हमेशा उनका समर्थन करने के लिए वहां रहते हैैं.'
बाबर जो निर्णय ले रहे हैं, वह इस बात की ओर इशारा करता है कि वह एक प्रभावशाली लीडर हैं. शादाब ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान हमेशा अपने साथियों का समर्थन करने के लिए रहते है. उन्होंने कहा कि आजम के रवैये के कारण टीम एक यूनिट के रूप में सिमट गई और हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी सलाहकारों मैथ्यू हेडन और वर्नोन फिलेंडर की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैथ्यू हेडन क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने टीम के साथ बिताए गए सीमित समय के दौरान हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाया.'
शादाब ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक क्रिकेट टीम के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर.
'हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया'
यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बारे में शादाब खान ने कहा कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही हार गई हो. लेकिन टीम ने मेगा-इवेंट से बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा, 'हमें विश्व कप से काफी गति मिली, जिसने टीम को एक इकाई बना दिया. यही वजह है कि हम बांग्लादेश में टी20 और टेस्ट सीरीज के सभी मैच जीतने में सफल रहे.
शादाब ने बताया, 'जिस तरह से परिवार के सदस्य मुश्किल एक दूसरे का समर्थन करते हैं, हम भी उसी तरह एक दूसरे का समर्थन करते हैं. एक व्यक्ति कभी अकेले नहीं जीतता और न ही वह अकेले हारता है. पूरी टीम जीतती है या हारती है. यही चीज हर बार खुद को याद दिलाने की कोशिश करते हैं.'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नेट्स सत्र के दौरान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के बारे में पूछे जाने पर शादाब ने कहा कि यह कदम मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक की पहल है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय ध्वज हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश के लिए दिल एवं दिमाग से खेलने की जरूरत है, वही देश जिसे हमारे बड़े-बुजुर्गों के अनगिनत बलिदानों के कारण आजादी मिली है.'
बिग बैश लीग (BBL) के अनुबंध के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि वह फिलहाल राष्ट्रीय टीम के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जल्द ही अपने बीबीएल ऑफर पर निर्णय लेंगे.