
भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया. पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी जिसे उसने 36 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.
चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा काफी इमोशनल हो गईं. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शेफाली वर्मा कुछ देर तक रोती रहीं. सोशल मीडिया पर यह भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. शेफाली वर्मा ने एक दिन पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, ऐसे में वर्ल्ड कप जीत ने उनके जन्मदिन को और खास बना दिया.
भारत की जूनियर या सीनियर महिला टीम इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई थी. भारत की सीनियर टीम को 2005 और 2017 के महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 2020 के महिला टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऋचा घोष और शेफाली वर्मा भी उस टी20 टीम का हिस्सा थीं.
क्लिक करें- आ गया साल का पहला वर्ल्ड कप, पढ़ें फाइनल की कहानी, शेफाली ब्रिगेड ने ऐसे रचा इतिहास
शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप जीत पर कहा, 'जिस तरह से सभी लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं. सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद, जिस तरह से वे हर रोज हमें समर्थन दे रहे हैं और हमें बता रहे थे कि हम यहां कप जीतने के लिए आए हैं. सबों का धन्यवाद. खिलाड़ी मुझे काफी सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे यह खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद और कप जीतने पर वास्तव में खुशी हुई.
शेफाली ने श्वेता सेहरावत की तारीफ करते हुए कहा, ' वह (श्वेता सहरावत) बेहतरीन रही हैं और उन्होंने सभी गेम प्लान का पालन किया है. सिर्फ वो ही नहीं, अर्चना, सौम्या समेत सभी ने शानदार खेल दिखाया. वे सभी अविश्वसनीय हैं. शेफाली को उम्मीद है कि भारतीय सीनियर टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल होगी. टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने साउथ अफ्रीका में ही खेला जाना है.