Advertisement

Shah Rukh Khan Chennai Connection: जवान हो या KKR... फिल्म से लेकर क्रिकेट तक शाहरुख के लिए लकी रहा 'चेन्नई कनेक्शन', जानिए गजब संयोग

फिल्मी करियर हो या क्रिकेट... जहां भी और जब भी शाहरुख को स्ट्रगल करते देखा गया, तब उनकी नैया इस 'चेन्नई कनेक्शन' ने ही पार लगाई है, खासकर 2010 के बाद से. जब शाहरुख फिल्मों में हिट या ब्लॉकबस्टर के लिए तरसे, तब उन्होंने चेन्नई की ओर रुख किया. ऐसा ही कुछ क्रिकेट में भी देखने को मिला है. केकेआर टीम ने 2 खिताब चेन्नई में ही जीते हैं. आइए जानते हैं शाहरुख का 'चेन्नई कनेक्शन'...

शाहरुख खान. (@BCCI) शाहरुख खान. (@BCCI)
श्रीबाबू गुप्ता
  • चेन्नई,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

Shah Rukh Khan Chennai Connection: बॉलीवुड में किंग खान और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए 2023 से लेकर अब तक बेहद अच्छा समय चल रहा है. फिल्मी करियर हो या क्रिकेट... हर जगह से शाहरुख के लिए खुशखबरी ही सामने आ रही हैं. 2023 में शाहरुख की 3 फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धूम मचाई थी.

अब 2024 में 58 साल के शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने धूम मचा दी है. इस टीम ने 10 साल बाद IPL में अपना तीसरा खिताब जीत लिया है. मगर इन सब खुशियों का चेन्नई से खास कनेक्शन है. जी हां... शाहरुख खान का चेन्नई से एक खास कनेक्शन रहा है, जिसके बारे में कम ही फैन्स को पता होगा..

Advertisement

फिल्मी करियर हो या क्रिकेट... जहां भी और जब भी शाहरुख को स्ट्रगल करते देखा गया, तब उनकी नैया इस 'चेन्नई कनेक्शन' ने ही पार लगाई है, खासकर 2010 के बाद से. जब शाहरुख फिल्मों में हिट या ब्लॉकबस्टर के लिए तरसे, तब उन्होंने चेन्नई की ओर रुख किया. उन्होंने अपनी फिल्म में 'चेन्नई कनेक्शन' वाला फेक्टर जोड़ा और फिर कमाल कर दिया.

ऐसा ही कुछ क्रिकेट में भी देखने को मिला है. शाहरुख की केकेआर टीम ने अपना पहला खिताब 2012 में चेन्नई के मैदान पर ही जीता था. इसके बाद 2014 में दूसरा खिताब बेंगलुरु में जीता. मगर फिर 10 साल खिताब का सूखा रहा. अब 2024 में चेन्नई कनेक्शन जुड़ा, तो शाहरुख की केकेआर टीम ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. आइए जानते हैं 2010 के बाद से शाहरुख के लिए कैसे 'चेन्नई कनेक्शन' काफी लकी रहा...

Advertisement

-  2012 में KKR ने पहला IPL खिताब चेन्नई में जीता

IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. तब पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था. यह फाइनल मुंबई में हुआ था. इसके बाद लगातार सीजन में फाइनल मैच जोहानिसबर्ग और मुंबई में खेला गया. मगर 2011 सीजन चेन्नई में हुआ, तब CSK टीम ही चैम्पियन बनी. इसके बाद 2012 सीजन भी फाइनल में हुआ, तो केकेआर जरा भी नहीं चूकी.

कोलकाता टीम के साथ चेन्नई में मुकाबला होने का संयोग जुड़ा और बॉलीवुड के बाजीगर कहे जाने वाले शाहरुख की टीम ने बाजी मार ली. केकेआर टीम ने इस सीजन में अपना आईपीएल का पहला खिताब जीता और खाता भी खोल लिया. फिर उसने 2014 और अब 2024 में खिताब जीता है.

- 2013 में बुरे दौर के बाद फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से जोरदार वापसी

शाहरुख के साथ फिल्मी करियर में भी चेन्नई के साथ खास कनेक्शन रहा है. एक समय 2009 से 2012 तक शाहरुख एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तरस गए थे. इस दौरान उन्होंने 'बिल्लू' (पहला नाम बिल्लू बार्बर) नाम की फ्लॉप फिल्म दी. फिर लगातार 4 हिट फिल्में (माई नेम इज खान, रॉ वन, डॉन-2 और जब तक है जान) दीं. 

Advertisement

इसके बाद उनके साथ एक बार फिर चेन्नई वाला कनेक्शन जुड़ा. उनकी 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्म अगस्त 2013 में आई, जिसने शाहरुख के करियर को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया. यह शाहरुख के करियर की वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 396 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

- 2023 में लंबे ब्रेक के बाद 'जवान' फिल्म की इबारत लिखी गई चेन्नई में

'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद शाहरुख खान का फिल्मी करियर एक बार फिर पटरी से उतर गया था. उन्होंने लगातार एक के बाद फ्लॉप फिल्में दीं. इस बीच इक्का-दुक्का हिट और सेमीहिट भी रहीं, लेकिन वो बात नहीं बन सकी, जो 'चेन्नई एक्सप्रेस' से बनी थी. 

ऐसे में शाहरुख ने 2018 में आई डिजास्टर फिल्म 'जीरो' के बाद 4 साल के लिए ब्रेक ले लिया था. इस दौरान उन्होंने काफी कुछ मंथन किया और एक बार फिर अपने चेन्नई वाले कनेक्शन को आजमाया. उन्होंने एक बार फिर तमिलनाडु (चेन्नई) का रुख किया. शाहरुख ने तमिल फिल्मों के युवा डायरेक्टर एटली कुमार को पकड़ा. 

एटली कुमार के साथ उन्होंने 'जवान' फिल्म प्लान की. इसमें तमिल की स्टार एक्ट्रेस नयनतारा को भी लिया. विलेन भी यहां के दमदार एक्टर विजय सेतुपति को बनाया. इस तरह चेन्नई कनेक्शन जुड़ते ही शाहरुख खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर गर्दा उड़ा दिया. हालांकि 4 साल के ब्रेक के बाद शाहरुख की जनवरी 2023 में पहली फिल्म 'पठान' आई थी, जिसने धूम मचा दी थी.

Advertisement

मगर सितंबर 2023 में रिलीज हुई 'जवान' शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसने 'गदर-2' को भी पछाड़ दिया. 'जवान' फिल्म ने करीब 554 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि 'पठान' ने 513 करोड़ कमाए थे. 'जवान' फिल्म की शूटिंग भी चेन्नई में ही हुई थी. शाहरुख जब भी फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई में मौजूद होते थे, तब वहां फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ता था. वहां उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.

...और अब KKR ने IPL का तीसरा खिताब जीता चेन्नई में

'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद शाहरुख के साथ एक बार फिर चेन्नई कनेक्शन जुड़ा. मगर इस बार यह कनेक्शन क्रिकेट में जुड़ा. इसके बाद तो उनकी IPL टीम केकेआर ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. दरअसल, शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2012 और 2014 में 2 खिताब जीते थे.

इसके बाद से केकेआर ने सिर्फ 2021 में फाइनल खेला था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के हाथों हार गई थी. यह फाइनल दुबई में हुआ था. मगर इस बार यानी 2024 सीजन फाइनल चेन्नई के मैदान पर होना तय किया गया. इसके बाद केकेआर के साथ संयोग जुड़ा और फिर इस टीम ने तूफानी प्रदर्शन किया.

Advertisement

केकेआर टीम ने ग्रुप स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में क्वालिफाई किया. इसके बाद उसने क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी. फिर क्वालिफायर-2 जीतकर आई हैदराबाद के खिलाफ ही फाइनल हुआ.

यह खिताबी मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुआ, जहां केकेआर ने अपने संयोग को सही साबित करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस जीत के बाद केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना, बेटा आर्यन और पत्नी गौरी काफी खुश नजर आए. शाहरुख और खिलाड़ियों ने मैदान में घूमते हुए सभी फैन्स का आभार जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement