Advertisement

Shaheen Afridi, Pakistan: ‘कोहली, रोहित और..’, PAK के शाहीन आफरीदी ने बताई अपनी ड्रीम हैट्रिक

टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के सामने परेशानी खड़ी करने वाले शाहीन आफरीदी ने अपनी ड्रीम हैट्रिक पर बात की है. शाहीन ने ऐसे तीन भारतीय बल्लेबाजों का नाम लिया है, जिनको वह पहले भी आउट कर चुके हैं.

Shaheen Afridi (File) Shaheen Afridi (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • शाहीन आफरीदी की वर्ल्ड क्रिकेट में धूम
  • ड्रीम हैट्रिक में तीनों भारतीय शामिल

Shaheen Afridi, Pakistan: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने पिछले कुछ वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. टी-20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ शाहीन का प्रदर्शन शानदार था. अब पाकिस्तानी बॉलर ने अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया है, जिसमें तीनों ही भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. 

शाहीन आफरीदी ने अपनी ड्रीम हैट्रिक में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम लिया. खास बात ये है कि टी-20 वर्ल्डकप में जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, तब शाहीन आफरीदी ने इन तीनों का ही विकेट लिया था. 

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 में खेले गए मुकाबले में भारत को मात दी थी. ये इतिहास में पहली बार हुआ था, तब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्डकप में टीम इंडिया को हराया हो. 

शाहीन आफरीदी ने उस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और फिर विराट कोहली को आउट किया था. रोहित शर्मा और केएल राहुल को तो शाहीन आफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया था, जबकि विराट कोहली बाद में कैच ऑउट हो गए थे. 

भारत के खिलाफ उस मुकाबले में शाहीन आफरीदी ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे, टीम इंडिया सिर्फ 151 रन ही बना पाई थी. जबकि पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 152 रन बनाकर टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी. 

आपको बता दें कि शाहीन आफरीदी के लिए साल 2021 बेहतरीन गया है, टी-20 वर्ल्डकप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के खिलाफ प्रदर्शन को वो अपना फेवरेट बताते हैं जबकि आईसीसी ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेंस) का अवॉर्ड भी दिया. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement