
Shaheen Afridi and Babar Azam: पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आगाज से पहले सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. चोट के बाद वापसी करते हुए शाहीन ने वॉर्म-अप मैच में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी तेज यॉर्कर से अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के पैर का अंगूठा तोड़ दिया था.
यह बात बुधवार (19 अक्टूबर) की थी. चोटिल गुरबाज को पीठ पर उठाकर मैदान के बाहर ले जाना पड़ा था. हालांकि मैच के बाद शाहीन और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर गुरबाज का हालचाल जाना. तब गुरबाज के पैर पर पट्टी बंधी थी.
शाहीन, बाबर और गुरबाज के फोटोज वायरल
मैच के बाद कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसमें देखा जा सकता है कि शाहीन आफरीदी और बाबर आजम अफगानी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हैं. यहां जाकर उन्होंने गुरबाज से बात की और उनका हालचाल जाना. फोटोज देखकर ऐसा लग रहा जैसे बाबर और शाहीन ने सॉरी भी बोला होगा.
बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ ही 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले मेलबर्न में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं.
पहले ही ओवर में शाहीन ने तोड़ दिया बल्लेबाज का पैर
दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला. इसमें शाहीन ने पहले ओवर में घातक गेंदबाजी की और पांचवीं बॉल सटीक यॉर्कर डाली, जिससे गुरबाज के पैर का अंगूठा बुरी तरह घायल कर दिया था. बॉल लगने के बाद गुरबाज दर्द से कराहने लगे और अंपायर ने उन्हें LBW आउट भी करार दिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज की हालत इतनी खराब हो गई की वह चल भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद ड्रेसिंग रूम से स्टाफ और खिलाड़ी आए और गुरबाज को पीठ पर उठाकर बाहर ले गए. बताया गया है कि गुरबाज को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया. हालांकि अफगानिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने बयान जारी कर कहा कि गुरजाब ठीक हैं और अगला मैच खेल सकेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान की टीमें-
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी.