Advertisement

Shaheen Afridi T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी प्लेयर शाहीन आफरीदी ने थामा भारतीय तिरंगा, ससुर शाहिद आफरीदी के नक्शेकदम पर चले!

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना है. यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही पाकिस्तानी स्टार प्लेयर शाहीन आफरीदी ने हाथ में तिरंगा थाम लिया है...

शाहीन शाह आफरीदी और शाहिद आफरीदी ने थामा भारतीय तिरंगा. शाहीन शाह आफरीदी और शाहिद आफरीदी ने थामा भारतीय तिरंगा.
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

Shaheen Afridi T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम का ये अहम मुकाबला आज (9 नवंबर) ही खेला जाएगा. पाकिस्तान का ये सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा.

मगर इससे पहले ही एक अलग नजारा देखने को मिला है. पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी जब सिडनी में फैन्स से मुलाकात कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने हाथ में भारतीय तिरंगा थाम लिया.

Advertisement

फैन को तिरंगे पर दिया ऑटोग्राफ

साथ ही उस पर फैन को ऑटोग्राफ भी दिया. इसको लेकर फैन्स ने कहा कि शाहीन अपने होने वाले ससुर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने तो इस तरह भी मजे लिए कि सेमीफाइनल से पहले ही शाहीन ने हाथ में तिरंगा थाम लिया है.

दरअसल, सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान टीम सिडनी पहुंच चुकी है. इसी दौरान फैन्स अपने चहेते क्रिकेटर्स से मिलने पहुंचे थे. तभी एक भारतीय फैन ने तिरंगा थाम रखा था. उन्होंने शाहीन को देखा, तो तिरंगा आगे करते हुए इस पर शाहीन से ऑटोग्राफ लेना चाहा. यह देख शाहीन ने भी तिरंगे को हाथ में थाम लिया और उस पर ऑटोग्राफ दे दिया.

शाहीन के होने वाले ससुर भी ऐसा कर चुके

Advertisement

शाहीन शाह की सगाई शाहिद आफरीदी की बेटी के साथ हुई है. दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. ऐसे में फैन्स कह रहे हैं कि अब शाहीन भी ससुर के नक्शेकदम पर चलने लगे हैं. दरअसल, 2018 के शुरुआत में स्विट्जरलैंड में एक टूर्नामेंट के दौरान शाहिद आफरीदी को भी फैन्स ने घेर लिया था.

इस दौरान इंडियन फैन्स तिरंगा लेकर खड़े दिखे. आफरीदी ने उनके साथ भी फोटो खिंचवाई, लेकिन उन्होंने जैसे ही तिरंगे की ओर नजर डाली, तो उसे पूरा खुला नहीं पाया. तब शाहिद ने फैन से कहा- 'फ्लैग सीधा करो' और इसके बाद ही फोटो खिंचवाई. तब तिरंगे के प्रति इस सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर आफरीदी ने खूब तारीफें बटोरी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement