Advertisement

Pakistan Team T20 World Cup 2022: 'पाकिस्तान को चाहिए फायर पावर', शाहिद आफरीदी ने सेमीफाइनल के लिए दी बाबर आजम को ये सलाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से बुधवार को टक्कर होगी. मगर इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम को एक खास सलाह दी है. साथ ही बैटिंग ऑर्डर को लेकर तंज भी कसा है...

Shahid Afridi and Babar Azam (Getty) Shahid Afridi and Babar Azam (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

Pakistan Team T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरकार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान को मौका मिला. इसका उसने फायदा उठाया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

अब पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. यह मुकाबला बुधवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेला जाएगा. मगर इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम को एक खास सलाह दी है.

Advertisement

ओपनिंग में धाकड़ बल्लेबाज चाहते हैं आफरीदी

आफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान टीम को टॉप ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाज चाहिए. खासकर ओपनिंग में ऐसे बल्लेबाज होने चाहिए, जो ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकें. इसके लिए आफरीदी ने बाबर को नाम भी सुझाए हैं. उन्होंने कहा है कि मोहम्मद रिजवान के साथ मोहम्मद हारिस को ओपनिंग आना चाहिए. जबकि बाबर खुद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं.

दरअसल, आफरीदी ने यह सलाह ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'हमें टॉप ऑर्डर में फायर पावर वाले बल्लेबाजों की जरूरत है, जो हारिस और शादाब खान की तरह क्लियर माइंड के साथ खेल सकें.' यानि साफ है कि आफरीदी ओपनिंग में धाकड़ बल्लेबाज चाहते हैं.

बाबर आजम पर तंज कसने से बाज नहीं आए आफरीदी

आफरीदी ने आगे लिखा, 'प्लीज हारिस को रिजवान के साथ ओपनिंग में लाने पर विचार करें और आप (बाबर) तीसरे नंबर पर आएं. इसके बाद बेस्ट हिटर्स को लाते रहें. आपको मैच जीतने के लिए सख्त और बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबल (किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकें) होना चाहिए.'

Advertisement

सेमीफाइनल से पहले बाबर ने भी दी प्लेयर्स को स्पीच

बता दें कि बाबर का एक वीडियो पीसीबी ने शेयर किया है. इसमें वह अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते दिख रहे हैं. बाबर ने खिलाड़ियों से कहा है कि सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर होने की कगार पर आ गई थी पाकिस्तान टीम, लेकिन अब उसे एक रोशनी मिली है.

इसका सभी को फायदा उठाना है. अपने उत्साह को दिखाना नहीं है, बल्कि मैदान पर परफॉर्मेंस करके दिखाना है. हर खिलाड़ी को जिम्मेदारी उठानी होगी और जिसको मौका मिले, वो मैच फिनिश करके ही आए.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.

ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement