Advertisement

Shahid Afridi Pakistan Team: पाकिस्तान की हालत खराब, शाहिद आफरीदी ने खोल दी पोल, खिलाड़ियों का इलाज तक नहीं हो रहा

पाकिस्तान टीम के ही पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने PCB की पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बोर्ड ने शाहीन शाह आफरीदी का इलाज तक नहीं करवाया. शाहीन अपने ही खर्चे पर इंग्लैंड गया. पीसीबी ने शाहीन को टिकट तक नहीं दिया...

Shaheen Shah Afridi and Shahid Afridi (Twitter) Shaheen Shah Afridi and Shahid Afridi (Twitter)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

Shahid Afridi Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की हालत एकदम खराब नजर आ रही है. देश तो आर्थिक तंगी से जूझ ही रहा है, मगर अब बोर्ड की स्थिति का भी खुलासा हो गया है. यह खुलासा पाकिस्तान टीम के ही पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने किया है.

शाहिद ने पोल खोलते हुए एक चैनल पर कहा कि पाकिस्तान बोर्ड अपने खिलाड़ियों का इलाज तक नहीं करवा पा रहा है. तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी अपने खर्चे पर लंदन गया और अपने ही खर्चे पर इलाज करवाकर लौटा है. रहने से लेकर खाने तक और टिकट का खर्चा भी खुद ही उठाया है.

Advertisement

शाहीन ने एशिया कप भी नहीं खेला था

दरअसल, पीसीबी ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें स्टार प्लेयर शाहीनआफरीदी को भी शामिल किया गया है. शाहीन हाल ही में चोट से ठीक होकर लौटे हैं.

शाहीन ने चोट के कारण ही एशिया कप भी नहीं खेला था. एशिया कप में कुछ मैच पाकिस्तान टीम के साथ रहने के बाद वहीं से शाहीन सीधे लंदन रवाना हो गया था. इस दौरान टिकट भी उसने अपने पैसे से ही कराया था. 

मैंने यहां से लंदन में डॉक्टर को अरेंज किया: शाहिद

शाहिद आफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'कभी कभार काफी मुश्किलें हो जाती हैं. अब मैं शाहीन की ही बात करूं. चाहे कोई भी हो शाहीन की जगह भी. अब वो लड़का खुद इंग्लैंड गया. अपने टिकट पर गया. अपने पैसों पर वहां रुका है.'

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'डॉक्टर के साथ उसने कॉन्टैक्ट किया. यहां से मैंने डॉक्टर को अरेंज किया. वहां से उसने डॉक्टर को कॉन्टैक्ट किया. वो सारा कुछ खुद कर रहे हैं. इसमें पीसीबी कुछ नहीं कर रही है. यही वो सारी चीजें हैं. ऐसा नहीं है कि कोई चोटिल हो जाए तो...'

 

शाहिद को होने वाले दामाद हैं शाहीन

बता दें कि शाहीन शाह आफरीदी की सगाई शाहीद की बेटी से हुई है. शाहिद आफरीदी ने पिछले साल ही ऐलान किया था कि उनकी बड़ी बेटी की शादी शाहिन आफरीदी के साथ होगी. दोनों की सगाई हो गई है, लेकिन शादी की तारीख अभी तक पक्की नहीं हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम घोषित

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement