Advertisement

Danish kaneria, Shahid Afridi: दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब पूर्व PAK कप्तान ने दिया जवाब

दानिश कनेरिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 34.79 की एवरेज से कुल 261 विकेट लिए.

Danish kaneria and Shahid Afridi (getty) Danish kaneria and Shahid Afridi (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • कनेरिया ने लगाए थे आफरीदी पर संगीन आरोप
  • ...अब शाहिद आफरीदी ने दिया जवाब

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है. कनेरिया ने आफरीदी पर अपने खेल के दिनों में उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. लेग-स्पिनर ने यह भी आरोप लगाया कि आफरीदी ने उन्हें कही बार धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा.

अब इन आरोपों को खारिज करते हुए शाहिद आफरीदी ने कहा है कि उस समय वह खुद सिर्फ धर्म का मतलब समझ रहे थे, जबकि कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह हैं. आफरीदी ने कनेरिया के इरादों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये आरोप केवल सस्ती लोकप्रियता पाने और पैसा कमाने के लिए है.

Advertisement

कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह: आफरीदी

आफरीदी ने एक पाकिस्तानी वेवसाइट से कहा, 'और जो व्यक्ति यह सब कह रहा है, उसके अपने चरित्र को देखिए. कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह थे और मैंने उनके साथ कई सालों तक क्रिकेट खेला. अगर मेरा रवैया खराब था तो उसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या उस डिपार्टमेंट से शिकायत क्यों नहीं की जिसके लिए वह खेल रहे थे. वह हमारे दुश्मन देश को इंटरव्यू दे रहे हैं जो धार्मिक भावनाओं को भड़काते हैं.'

कनेरिया ने लगाए थे ये आरोप

दानिश कनेरिया ने दावा किया था कि आफरीदी नहीं चाहते थे कि वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा बने और उन्होंने घमंड के कारण राष्ट्रीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनके खिलाफ उकसाया.

कनेरिया ने कहा था, 'वह नहीं चाहते थे कि मैं टीम में रहूं. हालांकि मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर था और मैं इन सब तरकीबों को नजर अंदाज कर देता था. शाहिद आफरीदी ही ऐसे शख्स थे जो दूसरे खिलाड़ियों के पास जाते थे और उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते थे. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और उन्हें मुझसे जलन हो रही थी.मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला.'

Advertisement

कनेरिया का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए. कनेरिया ने 8 एकदिवसीय मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. साल 2009 में इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप प्रो-लीग मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें 2012 में ईसीबी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement