Advertisement

India tour of Pakistan: 'जय शाह ने ऐसा क्यों कहा, जब...', भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के बयान पर भड़के आफरीदी

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 होना है. इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस बयान पर पीसीबी के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी भी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत में अनुभवी क्रिकेट प्रशासन की कमी को दर्शाता है...

Shahid Afridi and Jay Shah (Twitter) Shahid Afridi and Jay Shah (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

India tour of Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच इसी हफ्ते महामुकाबला होने वाला है. मगर इससे पहले ही दोनों टीमों और दोनों देशों के बीच एक अलग ही जंग शुरू हो गई है. यह जंग अगले साल भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस बयान के बाद पाकिस्तान में घमासान मच गया है.

Advertisement

जय शाह के बयान पर भड़के शाहीद आफरीदी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी ने एक ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ सालों में दोस्ताना माहौल बना है. अब कुछ ही दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में जय शाह का यह बयान सही नहीं है. उनका यह बयान गलत समय पर आया है. 

आफरीदी ने ट्वीट में लिखा, 'पिछले 12 महीनों में जब दोनों तरफ से (भारत और पाकिस्तान) अच्छे दोस्ताना माहौल बना है. इसने दोनों ही देशों के बीच एक अच्छा सा फील-गुड फेक्टर बनाया है. फिर क्यों टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले से ठीक पहले बीसीसीआई सचिव ने यह बयान दिया है? यह भारत में अनुभवी क्रिकेट प्रशासन की कमी को दर्शाता है.'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई को धमकी दी

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर जय शाह के बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी भड़का है. पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत के इस बयान के बाद पाकिस्तान कड़े फैसले लेने को तैयार है, लेकिन वह आईसीसी और एसीसी के नियमों का भी ख्याल रखेगा.

इतना ही नहीं पीसीबी ने अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी नाम वापस लेने की धमकी दी है. भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना आने के फैसले पर पीसीबी का कहना है कि वह भी वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले सकता है, जो 2023 में भारत में होना है.

भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.

भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री करेंगी. क्वालिफाइंग राउंड की ग्रुप-2 की विजेता और ग्रुप-1 की उप-विजेता टीम को इस ग्रुप-बी में जगह मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement