Advertisement

विराट से मिले खास तोहफे के बाद अफरीदी ने कहा 'शुक्रिया दोस्त'

विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी और महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को उनके क्रिकेट को अलविदा कहने पर भारतीय क्रिकेट टीम की किट भेंट की थी.

शाहिद अफरीदी के साथ विराट कोहली शाहिद अफरीदी के साथ विराट कोहली
विजय रावत
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

मैदान पर अपने आक्रमक रवैये के लिए मशहूर विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया की वो मैदान पर जैसे हैं मैदान के बाहर वो उससे बिलकुल अलग हैं.

विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी और महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को उनके क्रिकेट को अलविदा कहने पर भारतीय क्रिकेट टीम की किट भेंट की थी. जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने उन्हें भारतीय टीम की जर्सी उपहार में देने के लिए आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

यह कोहली की जर्सी है जिस पर भारतीय खिलाडियों के ऑटोग्राफ हैं. अफरीदी के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें यह जर्सी उपहार में दी थी.

अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आपका और पूरी भारतीय टीम का इस शानदार उपहार के लिए आभार विराट कोहली. सम्मानीय सुपरस्टार उम्मीद है कि आपसे जल्द भेंट होगी.'

 

इसके बाद विराट कोहली ने भी शाहिद अफरीदी को शुभकामनायें देते हुए ट्वीट किया है. कोहली ने ट्वीट किया, 'शाहिद भाई शुभकामनाएं. आपके खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आया.' इस जर्सी पर 18 नंबर और विराट लिखा हुआ है. इस पर कोहली, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रविंद्र जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या आदि के हस्ताक्षर हैं.

Advertisement

शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद टी20 लीग में खेलना जारी रखा था. वो पीएसएल में भी खेले थे. इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था , जिस वजह से उन्होंने इस बार लीग क्रिकेट से भी खुद को दूर कर लिया हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement