
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid afridi ) के बोल फिर बिगड़ गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बड़बोला और शर्मनाक बयान दिया है. आफरीदी ने BCCI पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप इंडिया में जाकर जीतना बीसीसीआई के मुंह पर तमाचा होगा. 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होगा.
आफरीदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत मे जाकर वर्ल्ड कप जीतती है तो यह BCCI के मुंह पर करारा थप्पड़ होगा. CricketPakistan.com के हवाले से यह खबर सामने आई है. आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी मैनेजमेंट को चाहिए कि वे अपने राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारत खेलने के लिए भेजें.
इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि टीम जाती है और वर्ल्ड कप जीतती है तो सब कुछ पॉजिटिव और स्मार्ट तरीके से सुलझ जाएगा. उन्होंने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि PCB इस बात पर क्यों अड़ा हुआ है कि पाकिस्तानी टीम भारत नहीं जाएगी.
आफरीदी ने आगे कहा- मेरे हिसाब से उनको सिचुएशन को थोड़ा सामान्य करने की जरूरत है और यह भी समझना चाहिए कि एक इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है.
आफरीदी बोले- अपने लड़कों से कहें कि जाएं और ट्रॉफी लेकर आएं, इसके बाद पूरा देश आपके पीछे खड़ा हो जाएगा. यह हमारे लिए बड़ी जीत होगी और बीसीसीआई के मुंह पर तमाचा होगा. वहीं PCB के पास ज्यादा च्वाइस भी नहीं है.
भारत ने कहा था कि एशिया कप में नहीं जाएगी टीम...
दरअसल, भारत ने पहले ही पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में जाने से मना कर दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. इसके बाद ही पाकिस्तान ने कहा था कि वह वर्ल्ड कप में अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा.
वहीं पाकिस्तान एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था. PCB के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के मैच घर में खेलने चाहिए, वहीं भारत एशिया कप के अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू जैसे यूएई में खेल सकता है. नजम सेठी ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो उसे हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने चाहिए.
एशिया कप में भाग लेंगी छह टीमें एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें शामिल होंगी. यह टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल होगी. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल के रहने की उम्मीद है.