Advertisement

Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: 'शोएब अख्तर को एक शब्द में बयां नहीं कर सकते', शाहिद अफरीदी ने दिया मजेदार जवाब

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Akhtar-Afridi (getty) Akhtar-Afridi (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड
  • अफरीदी ने इस तेज गेंदबाज की तारीफ की

Shoaib Akhtar and Shahid Afridi: शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी कई सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे. अख्तर और अफरीदी ने एक साथ काफी मुकाबले खेले, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ पता होना लाजिमी है. दिलचस्प बात यह है कि अफरीदी अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम चरण में अख्तर के कप्तान रहे.

अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर का वर्णन करने के लिए एक प्रशंसक के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया. अफरीदी ने समझाया कि इस घातक तेज गेंदबाज का सिर्फ एक शब्द में वर्णन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अख्तर अपने समय के दौरान एक मैच विजेता थे और उन्होंने अपनी तेज गेंदों से प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर काफी इम्पैक्ट डाला.

Advertisement

अख्तर का वर्णन नहीं कर सकते

अफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'आप एक शब्द में उनका वर्णन नहीं कर सकते, वह एक पूरी किताब है! मैंने कई युगों में खेला है, मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है. लेकिन शोएब अख्तर की ताकत और बहादुरी ने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाल कर रखा. उनका सामना करते समय बल्लेबाज काफी दबाव में रहते थे. वह एक मैच विजेता थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ हासिल किया.'

अफरीदी ने साल 2018 में लिया था संन्यास

अफरीदी ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन उसके बाद वह टी20 लीग खेलते रहे. हाल ही में समाप्त हुए पीएसएल 2022 सीजन का भी वह हिस्सा थे, जो उनका आखिरी टूर्नामेंट था जैसा कि उन्होंने पहले घोषणा की थी. वैसे 42 साल वर्षीय अफरीदी को फिटनेस कारणों से टूर्नामेंट के बीच में ही हटना पड़ा.

Advertisement

इसके बाद अख्तर ने अफरीदी को मजेदार सलाह दी थी. अख्तर ने कहा था, 'रेस्ट करो लाला. इस उमर मैं ये इश्क आसान नहीं आसन है.'

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 1997 से 2011 की अवधि में पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 एकदिवसीय और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे.





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement