Advertisement

Virat Kohli Test Captaincy: 'वह दबाव नहीं झेल पा रहे थे...' कोहली को लेकर PAK दिग्गज का बयान

 पिछले हफ्ते विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया था. कोहली टी20 कप्तान का पद पहले ही छोड़ चुके थे, वहीं बीसीसीआई ने उनकी वनडे कप्तानी छीन ली थी.

Virat Kohli (getty) Virat Kohli (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • कोहली के फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी
  • पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने फैसले को सही ठहराया

Virat Kohli Test Captaincy: पिछले हफ्ते विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया था. कोहली टी20 कप्तान का पद पहले ही छोड़ चुके थे, वहीं बीसीसीआई ने उनकी वनडे कप्तानी छीन ली थी. कोहली ने क्यों निर्णय लिया, यह केवल वही जानते हैं. लेकिन हालिया सालों में उनकी बल्लेबाजी फॉर्म में गिरावट आई थी.

Advertisement

कप्तानी का बोझ हट जाने के बाद फैंस को उम्मीद है कि कोहली बतौर बल्लेबाज एकबार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस लौटेंगे. कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद दुनिया भर के क्रिकेटिंग लीजेंड्स ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. माइकल वॉन और शेन वॉर्न से लेकर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर तक सभी ने भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए कोहली की सराहना की.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भी इसमें कहां पीछे रहने वाले थे. आफरीदी ने भी भारतीय क्रिकेट में नवीनतम बदलाव के बारे में अपनी बात कही है. शाहिद अफरीदी किंग कोहली के फैसले से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि विराट ने यह जानने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है कि क्या सही एवं क्या गलत है. कोहली जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह सभी खिलाड़ियों ने अनुभव किया है. अफरीदी का मानना है कि कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी को छोड़ने का मतलब है कि वह अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

आफरीदी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा, 'मेरी राय में यह ठीक है. विराट ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है और टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व किया है. मेरा मानना ​​​​है कि यह सही निर्णय है. एक स्टेज आता है जहां आप दबाव को नहीं झेल सकते हैं, इसकी वजह से आपका खुद का प्रदर्शन प्रभावित होता है. इसलिए, मुझे लगता है कि उन्होंने लंबे समय तक और शानदार लेवल पर कप्तानी की है. एक बल्लेबाज के रूप में यह समय है कि वह अपने क्रिकेट का आनंद लें.'

विराट कोहली एमएस धोनी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पछाड़ भारत के सफलतम कप्तान बन चुके हैं. उन्होंने भारत को 68 में से 40 टेस्ट मुकाबलों में जीत दिलाई. विराट कोहली ओवरऑल ग्रीम स्मिथ, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद दुनिया के सबसे सफलतम कप्तान हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement