Advertisement

Amit Mishra-Shahid Afridi: यासीन मलिक के सपोर्ट में उतरे शाहिद आफरीदी, अमित मिश्रा ने कर दी बोलती बंद

शाहिद आफरीदी अपनी उम्र को लेकर भी विवादों में रहते हैं. साल 2019 में आफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे.

शाहिद अफरीदी और अमित मिश्रा शाहिद अफरीदी और अमित मिश्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • आफरीदी ने दिया भारत विरोधी बयान
  • अमित मिश्रा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिनों पहले शाहिद आफरीदी ने भारत को पाकिस्तान का दुश्मन देश बताया था. अब आफरीदी ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को लेकर एक बचकाना ट्वीट किया है.

आफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत जिस तरह से मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है, वह व्यर्थ है. यासीन मलिक के खिलाफ लगाए गए मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे. मैं संयुक्त राष्ट्र से अपील करता हूं कि वह कश्मीरी नेताओं के खिलाफ इस तरह के अनैतिक ट्रोल्स को नोटिस में लें.'

Advertisement

आफरीदी के इस ट्वीट का लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अमित मिश्रा ने लिखा, 'प्रिय शाहिद आफरीदी उसने कोर्ट रूम में खुद को दोषी कबूल किया है. आपकी बर्थडेट की तरह सब कुछ मिसलीडिंग नहीं हो सकता है.' कश्मीर मुद्दे पर शाहिद आफरीदी पहले भी विवादित एवं भड़काऊ बयान दे चुके हैं.

शाहिद आफरीदी अपनी उम्र को लेकर भी विवादों में रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार आफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था, यानी कि उनकी उम्र 42 साल है. साल 2019 में अफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे.‌

शाहिद आफरीदी ने आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, ‘मैं सिर्फ उन्नीस का था, जैसा कि वे दावा करते हैं कि मैं सोलह साल का था. मैं 1975 में पैदा हुआ था. हां, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement