Advertisement

Ind Vs Pak T20 WC: ‘स्पिनर था या बैट्समैन…’, बाबर को लेकर अमित मिश्रा-शाहिद आफरीदी में वार-पलटवार

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चर्चा का विषय बनी है. यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान के पूर्व, मौजूदा क्रिकेटर इसपर कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच शाहिद आफरीदी और अमित मिश्रा में वार-पलटवार का एक सिलसिला चला है.

अमित मिश्रा और शाहिद आफरीदी में वार-पलटवार अमित मिश्रा और शाहिद आफरीदी में वार-पलटवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले के बाद से ही माहौल गर्म है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों में लगातार वार-पलटवार चल रहा है, इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म भी पड़ोसी मुल्क की टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बाबर आजम की फॉर्म पर टीम इंडिया के क्रिकेटर अमित मिश्रा ने एक ट्वीट किया था, अब उसपर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी का बयान आया है. 

शाहिद आफरीदी एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर चर्चा में शामिल हुए, इस दौरान उनसे जब बाबर आजम की फॉर्म और अमित मिश्रा के ट्वीट को लेकर सवाल हुआ तब शाहिद आफरीदी ने एक तरह से तंज कसा. शाहिद आफरीदी ने कहा कि आप जिनका नाम ले रहे हैं अमित मिश्रा, मेरे ख्याल से ये इंडिया के लिए खेले हुए हैं. ये स्पिनर था या बैट्समैन शायद... ठीक है कोई बात नहीं. 

Advertisement



बता दें कि अमित मिश्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बाबर आजम की खराब फॉर्म पर कमेंट किया था. उन्होंने लिखा था कि यह दौर भी निकल जाएगा, आप मज़बूत बने रहें बाबर आजम. दरअसल, ऐसा ही ट्वीट बाबर आजम ने तब किया था, जब विराट कोहली खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे. 

ऐसे में अब जब बाबर आजम खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, तो अमित मिश्रा का यह ट्वीट एक तंज के तौर पर लिया गया और इसपर बवाल हो गया. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम खराब दौर से गुजर रहे हैं. 

पाकिस्तान ने अबतक इस टी-20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं, इनमें बाबर आजम के बल्ले से 0, 4 और 4 ही रन निकले हैं. यही कारण है कि बाबर आजम की खराब फॉर्म चिंता का विषय बन रही है और अब वह निशाने पर भी आने लगे हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement