Advertisement

Shai Hope: वनडे में ‘तोप’ हैं वेस्टइंडीज़ के शाई होप, छुड़ाए भारतीय बॉलर्स के छक्के, आंकड़े देख होंगे हैरान

वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज शाई होप ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ी. भले ही वेस्टइंडीज़ हार गई हो, लेकिन होप की बल्लेबाजी का हर कोई कायल हो गया. उनके रिकॉर्ड्स को देखें तो वह बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ देते हैं. सिर्फ 28 साल के शाई होप का वनडे में बल्लेबाजी औसत करीब 50 का है.

Shai Hope (Photo: Getty Images) Shai Hope (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज शाई होप का दमदार है वनडे रिकॉर्ड
  • दूसरे वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ बनाए 115 रन

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. तीन मैच की सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे है. दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने शानदार सेंचुरी जड़ी लेकिन वह अपनी टीम को जिता नहीं पाए. मौजूदा वक्त में शाई होप ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लगातार परफॉर्म कर रहे हैं और उनके आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं. 

Advertisement

भारत के खिलाफ खेली दमदार पारी

दूसरे वनडे मैच में शाई होप ने 115 रनों की पारी खेली, उन्होंने इसके लिए 135 बॉल खेलीं. अपनी इस पारी में शाई ने 8 चौके और 3 छक्के मारे थे. अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलवाने के बाद शाई होप ने एक छोर संभाले रखा, पहले काइल मेयर्स, फिर ब्रूक्स और उसके बाद कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर उन्होंने कई पार्टनरशिप भी कीं. 

वनडे में शाई होप का दमदार रिकॉर्ड

28 साल के शाई होप के लिए भारत के खिलाफ खेला गया दूसरा मैच खास था क्योंकि यह उनका सौवां वनडे मुकाबला था. अगर उनके वनडे रिकॉर्ड को देखें तो वह बड़े-बड़े प्लेयर्स को टक्कर देते हैं. शाई ने अभी तक 100 वनडे मैच खेले, इसमें उनके नाम 49.91 की औसत से 4193 रन बनाए हैं. शाई होप के नाम 13 शतक, 20 अर्धशतक हैं.  

•    पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप-
मैच- 45, पारी- 45, रन- 2097, सर्वोच्च स्कोर- 170, औसत- 49.92, शतक- 6

•    बाद में बल्लेबाजी करते हुए शाई होप-
मैच- 53, पारी- 50, रन- 2096, सर्वोच्च स्कोर- 146*, औसत- 49.90, शतक- 7

Advertisement

अगर शाई होप के रिकॉर्ड को देखें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत के मामले में वह कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देते हैं. 45 मैच (पहले बैटिंग) के बाद उनका औसत 49.92 का है, जबकि विवियन रिचर्ड्स का औसत 82 मैच के बाद 48.82 का था. 

ऐसे ही दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए भी शाई होप 2000 से अधिक रन बनाने के बाद भी 49.90 औसत के साथ हैं. उन्होंने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 50 पारियों में 2096 रन बनाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement